डेड स्किन सेल्स ने छीन लिया है चेहरा का नूर, तो घर पर स्क्रब तैयार कर पाएं खोया निखार
Homemade Scrubs For Clear Skin: सर्दियों में आपकी त्वचा भी मुरझा गई है और चेहरे का नूर चला गया है तो घर पर होममेड स्क्रब तैयार कर आप खोया निखार पा सकती हैं। यहां जानें फेस स्क्रब तैयार करने का तरीका।
Homemade Scrubs For Clear Skin
Homemade Scrubs For Clear Skin: हमारी स्किन दिनभर धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन की चपेट में आती है। ऐसे में हफ्ते में दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। स्किन को एक्सफोलिएट ना किया जाए तो चेहरे पर डेड स्किन सेल्स नज़र आने लगते हैं। वैसे डेड स्किन सेल्स के और भी कई कारण हो सकते हैं जिनमें जंक फूड्स का ज्यादा सेवन और खराब लाइफस्टाइल है। डेड स्किन सेल्स की वजह से त्वचा बेजान सी दिखती है और चेहरे का नूर छिन जाता है। ऐसे में डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप घर पर स्क्रब तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं।
Homemade Scrubs For Clear Skin
ओट्स और दही
डेड स्किन सेल्स रिमूव करने में ओट्स और दही स्क्रब बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए 2 चम्मच ओट्स में एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। कुछ देर बाद इसे धोकर हटा लें। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स के साथ ब्लैक हेड्स भी रिमूव होंगे।
कॉफी और शहद
इसके लिए कॉफी में बराबर मात्रा में शहद मिलाएं और स्क्रब तैयार कर लें। फिर इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और एक्सफोलिएट करें। इससे स्किन साफ होगी और डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे।
टमाटर और चीनी
टमाटर और चीनी का स्क्रब तैयार करने के लिए आधे टमाटर और एक चम्मच चीनी को साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से मालिश करें। इससे स्किन एक्सफोलिएट होगी। साथ ही त्वचा पर अलग सी चमक आएगी।
दालचीनी और शहद
डेड स्किन सेल्स रिमूव करने के लिए आप दालचीनी और शहद स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच शहद में एक चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर मसाज करें। इससे न सिर्फ डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे बल्कि चेहरे पर अलग सा नूर दिखेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
डैंड्रफ ने बालों का कर दिया है बुरा हाल, तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं बस ये एक चीज, हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा
Lip Balm At Home: गुलाबी और मुलायम हो जाएंगे आपके होंठ.. बस ऐसे घर पर बनाएं शानदार Lip Balm
Shaadi Ki Shopping: रिश्तेदारों में सस्ते में दें ब्रांडेड कपड़ें, 500 वाले Clothes पाकर करेंगे हजारों की तारीफें
Sleep Divorce: क्यों रोज रात 'डिवोर्स' ले रहे कपल्स, शादी बचाने के लिए जरूरी मान रहे एक्सपर्ट्स, जानिए क्या होता है स्लीप डिवोर्स
Coffee Face Pack For Winter Skin Care: रूखी त्वचा से अब मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करें कॉफी का इस्तेमाल, जानें फेस पैक बनाने का तरीका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited