डेड स्किन सेल्स ने छीन लिया है चेहरा का नूर, तो घर पर स्क्रब तैयार कर पाएं खोया निखार

Homemade Scrubs For Clear Skin: सर्दियों में आपकी त्वचा भी मुरझा गई है और चेहरे का नूर चला गया है तो घर पर होममेड स्क्रब तैयार कर आप खोया निखार पा सकती हैं। यहां जानें फेस स्क्रब तैयार करने का तरीका।

Homemade Scrubs For Clear Skin

Homemade Scrubs For Clear Skin: हमारी स्किन दिनभर धूल, मिट्टी, पॉल्यूशन की चपेट में आती है। ऐसे में हफ्ते में दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। स्किन को एक्सफोलिएट ना किया जाए तो चेहरे पर डेड स्किन सेल्स नज़र आने लगते हैं। वैसे डेड स्किन सेल्स के और भी कई कारण हो सकते हैं जिनमें जंक फूड्स का ज्यादा सेवन और खराब लाइफस्टाइल है। डेड स्किन सेल्स की वजह से त्वचा बेजान सी दिखती है और चेहरे का नूर छिन जाता है। ऐसे में डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप घर पर स्क्रब तैयार कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से इससे छुटकारा पा सकते हैं।

Homemade Scrubs For Clear Skin

ओट्स और दही

डेड स्किन सेल्स रिमूव करने में ओट्स और दही स्क्रब बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए 2 चम्मच ओट्स में एक चम्मच दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें। कुछ देर बाद इसे धोकर हटा लें। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स के साथ ब्लैक हेड्स भी रिमूव होंगे।

कॉफी और शहद

इसके लिए कॉफी में बराबर मात्रा में शहद मिलाएं और स्क्रब तैयार कर लें। फिर इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और एक्सफोलिएट करें। इससे स्किन साफ होगी और डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगे।

End Of Feed