कील-मुंहासों का खत्म होगा नामोनिशान, अगर कर लिया टमाटर के फेस पैक का इस्तेमाल, जान लें बनाने का सही तरीका

बदलते मौसम में स्किन प्रॉब्लम्स होना आम है। सर्दियों में लोग सबसे ज्यादा स्किन के ड्राई होने से परेशान रहते हैं। ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल कर स्किन प्रॉब्लम्स से आप हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

How to make tomato face pack

सर्दियों के मौसम में स्किन का ड्राई होना एक आम बात है। इससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। वहीं कुछ लोग के चेहरे पर ड्राईनेस की वजह से पिंपल निकल आते हैं। कील-मुंहासे और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन फिर भी इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता। ऐसे में आप टमाटर के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर फेस पैक का इस्तेमाल कर आप स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। यहां जानें टोमेटो फेस पैक बनाने का आसान तरीका।

टमाटर और शहद

स्किन को डीप क्लीन करने और कील मुंहासे से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर और शहद के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे से एक्सट्रा ऑयल कम होता है। फेस पैक तैयार करने के लिए टमाटर को अच्छी तरह मैश कर लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। फिर चेहरे को धो लें।

टमाटर और नींबू

टमाटर और नींबू दोनों ही विटामिन सी का बेहतरीन सोर्स माने जाते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ये फेस पैक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए टमाटर को मैश कर लें। फिर इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इस पेस्ट को चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें। 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

End Of Feed