Orange Peel Toner For Skin: घर पर संतरे के छिलके से तैयार करें टोनर, स्किन हमेशा करेगी ग्लो

Orange Peel Toner For Skin: स्किन की देखभाल के लिए विटामिन सी टोनर बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन अब मार्केट वाले प्रोडक्ट्स का यूज करने की जरूरत नहीं। आप घर पर ही संतरे के छिलके से टोनर तैयार कर सकते हैं। यहां जानें टोनर तैयार करने का सही तरीका।

How to make toner from orange peel

Orange Peel Toner For Skin: संतरे का सेवन तो हम सभी लोग करते हैं। ये हर मौसम में मिलने वाला फल होता है। आम तौर पर ये देखने को मिलता है कि लोग संतरे का सेवन करने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि संतरे का छिलका स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। संतरे के छिलके से टोनर तैयार कर आप सर्दियों में होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। संतरे के छिलके का टोनर स्किन को लंबे समय तक चमकदार बनाए रख सकता है। संतरे का छिलका विटामिन सी से भरपूर होता है। ऐसे में ये स्किन को कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है। यहां जानें संतरे के छिलके से टोनर तैयार करने का सही तरीका।

कैसे बनाएं संतरे के छिलके से स्किन टोनर? - How to make skin toner from orange peel?

संतरे के छिलके का टोनर तैयार करने के लिए सबसे पहले एक संतरा लें। अब टूथपिक की मदद से संतरे में छेद कर दें। इसके बाद एक बर्तन में एक गिलास पानी लें और इसे गर्म कर लें। फिर इसमें संतरा डालें। जब ये अच्छी तरह उबल जाए तो इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब संतरे के छिलके को छील लें और उसके छिलके को मिक्सर जार में डालें और इसे ग्राइंड करें। आप इसमें उस पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें संतरे का उबाला गया था। अब संतेर के छिलके से बने पेस्ट को स्प्रे बॉटल में डालें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालकर मिलाएं। आपका टोनर बनकर तैयार है।

Benefits of applying orange peel toner

ग्लोइंग स्किन के लिए

End Of Feed