बर्फीली ठंड में कायम रहेगा चेहरे का निखार, घर पर बनाएं ये Face Cream तो ड्राई और बेजान त्वचा से भी मिलेगा छुटकारा
How To Make Winter Face Cream: सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या आम है। ऐसे में आपके चेहरे का ग्लो भी गायब हो जाता है। ठंड में चेहरे के लिए बाजार के प्रोडक्ट्स खरीदने से बेहतर है कि आप घर पर ही क्रीम बनाएं जो आपके चेहरे को नैचुरल ग्लो देने का काम करेगा और आपका निखार बना रहेगा।
Best Homemade Face Cream For Winter know how to make it
How To Make Winter Face Cream: सर्दियों के मौसम में कोल्ड क्रीम लगा नहीं सकते और बाजार में मिलने वाली विंटर क्रीम महंगी आती हैं। ये चिपचिपी भी होती हैं और चेहरे को ऑयली बना देती हैं। ऐसे में आपको घर पर ही विंटर के लिए क्रीम बनानी चाहिए। इसे बनाना काफी आसान है और ये पॉकेट फ्रेंडली भी है। विंटर क्रीम लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी। साथ ही इसे रोज लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां भी कम होती हैं। इतना ही नहीं, विंटर क्रीम कड़कड़ाती ठंड में भी चेहरे पर निखार और चमक लाता है और क्योंकि ये घर पर बना है तो इसके साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं।
सर्दियों के लिए क्रीम कैसे बनाएं?
होममेड कोल्ड क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले 15 बादाम को रातभर के लिए गुलाबजल में भिगोकर रखें, अगली सुबह आप देखेंगे कि बादाम काफी फूल चुके हैं अब इन्हें छीलकर गुलाबजल को फेंक दीजिए। छिले हुए बादाम को मिक्सी जार में डालें और इसके साथ 6 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चुटकी केसर, 2 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच ग्लिसरीन डालकर मिक्सी में इसे अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार करें। जब ये पेस्ट बिल्कुल क्रीम जैसा दिखने लगे तो अब इसमें 4 चम्मच गुलाबजल डालें और एक बार फिर मिक्सी को चलाएं। आप देखेंगे कि क्रीम तैयार है। इस होममेड विंटर क्रीम को एक कांच की शीशी में स्टोर करें।
कैसे करें इस विंटर क्रीम का इस्तेमाल?
इस विंटर क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें। इसके बाद क्रीम को अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रखें कि क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद आप कोई मेकअप न लगाएं ताकि इसका पूरा असर आपके चेहरे पर नजर आए। आप चाहें ते इस क्रीम को नाइट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited