Nose Blackheads Remover: सावन शिवरात्रि पर चांद सा चमकेगा आपका चेहरा, देखें रगड़कर नहीं बल्कि ब्लैकहेड्स साफ करने का सही तरीका क्या है
Nose Blackheads remover home remedies (ब्लैकहेड्स कैसे साफ करें): नाक के ऊपर काले रूखे रूखे धब्बे काफी खराब लगते हैं, वहीं अगर तीज त्योहार आ जाए और चेहरे का नूर चांद सा चमकाना चाहते हैं। तो रगड़ रगड़कर स्किन लाल करने के बजाय आप इन घरेलू नुस्खों को फॉलों कर चेहरे और नाक के आस पास वाले ब्लैकहेड्स दूर कर सकते हैं।
How to remove blackheads in face nose blackheads remover charcoal peel off mask face wash home remedies
How to remove blackheads home remedies (ब्लैकहेड्स के लिए घरेलू नुस्खे): सावन चल रहा है, और सावन के शुरू होते के साथ ही तीज-त्योहारों का आलम भी चालू हो जाता है। त्योहारों में सजने संवरने और सुंदरता फ्लॉन्ट करने का अलग ही आनंद होता है। लेकिन ऐसे में अगर चेहरे या नाक के आस पास काले दाग हो गए हैं, तो ये बेशक आपके लुक को खराब कर सकता है। ब्लैकहेड्स काफी ईरिटेटिंग होते हैं, तो अगर आप भी सावन के साज श्रृंगार के साथ बेदाग निखार फ्लॉन्ट करना चाहते हैं। तो ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए नाक रगड़ने से बेहतर ये घरेलू नुस्खे हो सकते हैं। देखें चेहरे के काले दाग धब्बों से छुटकारा कैसे पाएं?
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर के सबसे सस्ते मार्केट
Nose Blackheads remover Home remedies
अगर आप चाहते है कि चेहरे या नाक के आस पास वाले हिस्से में काले धब्बे न हो, तो सबसे पहले इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि रोज नहाते वक्त अगर आप थोड़ा नाक वाला हिस्सा फेस वॉश से अच्छे से धो लेंगे। तो ऐसे में धीरे धीरे आपकी ब्लैकहेड्स की दिक्कत खत्म हो सकती है। इसके अलावा आप निम्न काम कर सकते हैं -
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
नाक के ब्लैकहेड्स साफ करने के लिए टूथपेस्ट लगाना काफी असरदार हो सकता है। आपको सबसे पहले एक चम्मच नमक में थोड़ा सा टूथपेस्ट मिलाकर उसे नाक पर स्क्रब की तरह यूज करना होगा। ऐसा कर आप पेस्ट को 5 मिनट छोड़ दें और बस आपके चेहरे के काले धब्बे झट से गायब हो जाएंगे।
चारकोल है रामबाण
चारकोल वाला फेस मास्क, स्क्रब, क्ले आदि का इस्तेमाल भी ब्लैकहेड्स की छुट्टी करने में कमाल का असर दिखाता है। इसका यूज कर आपकी स्किन बहुत ज्यादा मुलायम हो जाएगी, साथ ही डिटॉक्स होकर आपके पोर्स और चेहरे की गंदगी भी दूर होगी। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते के एक दिन कर सकते हैं।
पोर स्ट्रिप्स
बाजार में कई तरह की पोर स्ट्रिप्स आती हैं, आप इन्हीं की मदद से नाक के आस पास वाली काली गंदगी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सैलून जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और ये केमिकल वाला उत्पाद भी नहीं है।
बेकिंग सोडा
किचन की कुछ रामबाण चीज़ो का इस्तेमाल कर आपके ब्लैकहेड्स की दिक्कत दूर की जा सकती है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में दो चम्मच पानी मिलाकर घोल लें और स्क्रब तैयार कर लें। इस स्क्रब को नाक पर थोड़ा लेप जैसे लगा लें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें। ऐसा आप अगर हफ्ते में तीन बार कर लें तो आपकी स्किन कमाल की हो जाएगी। इससे चेहरे की गंदगी और तेल भी साफ होता है।
शहद और दूध
सबसे पहले आपको ब्लैकहेड्स का घरेलू उपचार करने के लिए दूध और शहद को हल्का गर्म करके, रूई की मदद से चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाकर रख दें।
नींबू का रस और दालचीनी
ब्लैकहेड्स के साथ साथ वाइटहेड्स का निवारण करने के लिए आप एक चम्मच में हल्दी, दालचीनी पाउडर और उसमें नींबू का रस मिलाकर यूज कर सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से किटाणु मरते हैं, और पोर्स भी मजबूत होते हैं।
इन्ही चीज़ों के साथ साथ आप चेहरे और नाक के आस पास वाली जगहों के ब्लैकहेड्स निकालने के लिए अंडे का सफेद भाग, ओट्स, ग्रीन टी, कॉफी, शक्कर आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों को फॉलो कर जरूर ही आपके ब्लैकहेड्स के साथ साथ वाइटहेड्स वाली समस्या की भी छुट्टी हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited