Silk Saree Care Tips: सिल्क की साड़ी पर लगा कैसा भी दाग इन आसान तरीकों से हटाएं, मिल जाएगी वही नई वाली चमक

How to remove stains from silk saree in Hindi (सिल्क की साड़ी से दाग धब्बे कैसे हटाएं): सिल्क की साड़ी किसी भी मौके पर आपको ग्रेसफुल लुक देगी। लेकिन दुख बहुत होता है जब इस पर कोई दाग लग जाता है। सिल्क पर लगे दाग धब्बे हटाना बहुत मुश्किल माना जाता है। लेकिन ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां जानें सिल्क की साड़ी या कपड़ों से दाग धब्बे कैसे निकालें।

How to remove stains from silk saree

How to remove stains from silk saree

How to remove stains from silk saree in Hindi (सिल्क की साड़ी से दाग धब्बे कैसे हटाएं)

सिल्क के कपड़े पहनने के बाद बेहद खूबसूरत और रॉयल लुक मिलता है। इसके साथ ही सिल्क के कपड़े उतने ही महंगे भी आते हैं। पहनने में बेहद कंफर्टेबल सिल्क की किसी और फैब्रिक के मुकाबले ज्यादा देखभाल करनी होती है। किसी आम कपड़े के मुकाबले सिल्क के फैब्रिक पर दाग-धब्बे ज्यादा हाईलाइट होते हैं और सिल्क पर लगे धब्बों को साफ करना भी बेहद मुश्किल काम है। इसलिए सिल्क के कपड़े पहनने वाले लोग काफी लंबे समय तक कपड़ों को धोने से बचते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो कर आप सिल्क के कपड़ों में दाग-धब्बों को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं सिल्क की साड़ी या कपड़ों पर लगे धब्बों को कैसे बिल्कुल साफ किया जा सकता है।

Steps:
    माइल्ड डिटर्जेंट का करें प्रयोग
थोड़ा सा पानी टब में लेकर उसमें थोड़ी मात्रा में माइल्ड डिटर्जेंट पाइडर मिलाएं।डिटर्जेंट को अच्छे से घुल जाने के बाद कपड़े की दाग वाली जगह को पानी में भिगो कर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।फिर धीरे से कपड़े को रगड़कर साफ कर लें दाग साफ हो जाएगा।
  • विनेगर से करें साफ
  • कपड़े की दाग वाली जगह पर 1 चम्मच विनेगर डालें। विनेगर यानी सिरका डालने के बाद कपड़े को 1 से 2 मिनट तक सूखने दें। सूखने के बाद दाग को हल्के हाथ से रगड़कर छुड़ा दें। इसके बाद साफ पानी से धो ले दाग साफ हो जाएगा।
  • पेट्रोल से करें सफाई
  • सिल्क के कपड़े पर लगे दाग वाले स्थान को हल्का सा भिगा लें। अब उस स्थान पर कॉटन की हेल्प से 2-3 बूंद पैट्रोल लगा लें। पेट्रोल लगाकर उस स्थान को हल्के हाथ से रगड़ें। दाग आसानी से निकल जाएगा।
  • नींबू का रस
  • नींबू के रस को थोड़े से पानी में मिला लें। कपड़े में लगे दाग वाले स्थान पर पानी मिले नींबू के रस को डालें। हल्के हाथ से कपड़े को रब करें कपड़ा आसानी से साफ हो जाएगा।

    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    मेधा चावला author

    हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited