चेहरे के अनचाहे बालों से पाना चाहती हैं छुटकारा, तो अपनाएं ये देसी नुस्खा

चेहरे के अनचाहे बालों से सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान रहती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ब्यूटी पार्लर का सहारा लेती हैं। लेकिन ये स्किन को डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।

Unwanted Facial Hair

चेहरे के अनचाहे बाल खूबसूरती में संध लगाने का काम करते हैं। महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए हर महीने पार्लर जाकर फेशियल रिमूवल क्रीम या थ्रेडिंग के जरिए अपने अनचाहे बालों को हटवाती हैं। लेकिन ये स्किन को काफी डैमेज कर सकती है। ऐसे में चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे की मदद ले सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप चेहरे के अनचाहे बालों से कुछ ही दिनों में छुटकारा पा सकती हैं।

इन घरेलू उपायों से हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल - Remove unwanted facial hair with these home remedies

दूध और हल्दी

दूध और हल्दी का इस्तेमाल कर आप चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए एक बाउल में चावल का आटा, हल्दी पाउडर और दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा।

नींबू और चीनी

इसके लिए नींबू का रस, चीनी और शहद को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। फिर आप उस जगह पर एक कॉटन पट्टी रखकर विपरीत दिशा में खींच लें। ऐसा करने से अनचाहे बाल निकल जाएंगे।

End Of Feed