Kitchen Hacks: सर्दियों में ऐसे स्टोर करेंगे पत्तेदार सब्जियां तो कई दिनों तक बनी रहेंगी ताजा
Kitchen Hacks, Tips to store green leafy vegetables in winters: सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियों के रखरखाव में कुछ मिस्टेक्स चलते ये जल्दी खराब होने लगती है। ऐसे में इन्हें स्टोर करने के लिए कुछ तरीकों को आजमाया जा सकता है, जिनकी मदद से हरी और पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब नहीं होंगी। यह तरीके आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों को रखें ऐसे ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
- सर्दियों में पत्तेदार सब्जियों को ऐसे करें स्टोर
- कुछ लोग कई दिनों तक के लिेए ज्यादा सब्जियां खरीद लेते हैं
- कुछ तरीको से सर्दियों में खाने वाली वेजिटेबल्स को स्टोर कर सकते हैं
Kitchen Hacks: ठंड के मौसम में हरी और पत्तेदार सब्जियां खूब मिलती हैं और इसे हम खाना भी पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो रोज-रोज सब्जियां खरीदना नहीं चाहते या उनके पास समय का अभाव होता है और वह ढेर सारी सब्जियां घर में लाकर रख देते हैं। लेकिन यह एक से दो दिन बाद ही खराब होने लगती हैं। ऐसे में सब्जियों को स्टोर करने के लिए बड़ा सोचना पड़ता है। हरी और पत्तेदार सब्जियों को लंबे समय तक ताजी और हरी बनाए रखने के लिए आप कुछ खास टिप्स को आजमा सकते हैं, जो आपके लिए बड़े कारगर हो सकते हैं।
how to store green leafy vegetables in winters for long
1. सब्जियों में अगर जरा भी पानी रह जाए तो फ्रिज में रखने से पहले उसे ड्राई कर लें, क्योंकि गीली सब्जियां रखने से जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।
2. कुछ लोग सभी तरह की सब्जियों को धोने के बाद ही फ्रिज में स्टोर करना पसंद करते हैं, लेकिन हरी पत्तेदार सब्जियों को वॉश करने के बाद फ्रिज में स्टोर करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से वे जल्दी गलने लगती हैं। सब्जियों को फ्रिज में डालने से पहले या तो उन्हें पेपर में लपेट कर रखें, या फिर फ्रिज के अंदर ही अखबार बिछा दें और उसके बाद हरी सब्जियों को व्यवस्थित तरीके से रखें।
Turmeric Tea Benefits:क्या आपने कभी पी है नमकीन चाय, नाक-गला सब खोल देती है ये चमत्कारी ड्रिंक
3. हरी धनिया या पालक के पत्तों को प्लास्टिक बैग में या एयरटाइट बॉक्स में ही रखें। ऐसा करने से यह पत्ते 10 से 15 दिन तक आराम से चल सकते हैं और जल्दी खराब नहीं होते। इस बात का भी ध्यान भी रखें कि जिस कंटेनर में आप इन्हें स्टोर कर रहे हैं, वे गीले न हो, वरना ये पत्ते अंदर ही अंदर गलना शुरू हो जाएंगे।
वैसे तो सब्जियों को बाजार से रोजाना या एक- दो दिन के गैप में लाना ही फायदेमंद होता है, लेकिन अगर आपके लिेए मार्केट से ज्यादा वेजिटेबल्स लाना मजबूरी है, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें, जिससे आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे और सब्जियां भी एकदम ताजा रहेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Peacock Rangoli Designs: आंगन में चार चांद लगाएंगी ऐसी मोर डिजाइन रंगोली, त्योहार-शादी के लिए देखें Mor Rangoli Designs
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited