Kitchen Hacks: सर्दियों में ऐसे स्टोर करेंगे पत्तेदार सब्जियां तो कई दिनों तक बनी रहेंगी ताजा

Kitchen Hacks, Tips to store green leafy vegetables in winters: सर्दियों के मौसम में हरी सब्जियों के रखरखाव में कुछ मिस्टेक्स चलते ये जल्दी खराब होने लगती है। ऐसे में इन्हें स्टोर करने के लिए कुछ तरीकों को आजमाया जा सकता है, जिनकी मदद से हरी और पत्तेदार सब्जियां जल्दी खराब नहीं होंगी। यह तरीके आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।

सर्दियों के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियों को रखें ऐसे ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • सर्दियों में पत्तेदार सब्जियों को ऐसे करें स्टोर
  • कुछ लोग कई दिनों तक के लिेए ज्यादा सब्जियां खरीद लेते हैं
  • कुछ तरीको से सर्दियों में खाने वाली वेजिटेबल्स को स्टोर कर सकते हैं

Kitchen Hacks: ठंड के मौसम में हरी और पत्तेदार सब्जियां खूब मिलती हैं और इसे हम खाना भी पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो रोज-रोज सब्जियां खरीदना नहीं चाहते या उनके पास समय का अभाव होता है और वह ढेर सारी सब्जियां घर में लाकर रख देते हैं। लेकिन यह एक से दो दिन बाद ही खराब होने लगती हैं। ऐसे में सब्जियों को स्टोर करने के लिए बड़ा सोचना पड़ता है। हरी और पत्तेदार सब्जियों को लंबे समय तक ताजी और हरी बनाए रखने के लिए आप कुछ खास टिप्स को आजमा सकते हैं, जो आपके लिए बड़े कारगर हो सकते हैं।

how to store green leafy vegetables in winters for long

1. सब्जियों में अगर जरा भी पानी रह जाए तो फ्रिज में रखने से पहले उसे ड्राई कर लें, क्योंकि गीली सब्जियां रखने से जल्दी खराब होने की संभावना बढ़ जाती है।

2. कुछ लोग सभी तरह की सब्जियों को धोने के बाद ही फ्रिज में स्टोर करना पसंद करते हैं, लेकिन हरी पत्तेदार सब्जियों को वॉश करने के बाद फ्रिज में स्टोर करने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से वे जल्दी गलने लगती हैं। सब्जियों को फ्रिज में डालने से पहले या तो उन्हें पेपर में लपेट कर रखें, या फिर फ्रिज के अंदर ही अखबार बिछा दें और उसके बाद हरी सब्जियों को व्यवस्थित तरीके से रखें।

End Of Feed