बागवानी: गर्मी में भी हरा रहेगा ऐलोवेरा का पौधा, इस तरह करें देखभाल, जानें कितनी बार देना होगा पानी
How to take care of Aloe Vera in summer: गर्मियां शुरू हो गई है, ऐसे में हमारे शरीर और त्वचा की देखभाल के साथ ही साथ पेड़-पौधों की भी अत्यधिक देखभाल करने की आवश्यकता होती है। हालांकि कई बार बहुत केयर करने के बाद भी पेड़ मर जाते हैं, यहां देखें गर्मियों में एलो वेरा के पौधे की देखभाल कैसे करें।
How to take care of aloe vera plant in summers see how your plants can grow well in hot weather
How to take care of Aloe Vera in summer: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही, जैसे हमारी त्वचा जलने और खराब होने लगती है। वैसे ही पेड़-पौधों की सेहत पर भी गर्म हवा का बहुत बुरा असर होता है। अगर आपके भी घर के गार्डन में लगे पेड़-पौधे गर्मी (Plant care tips for Summer) के कारण मरने लगे हैं। तो उनकी सही ढंग से जल्द से जल्द देखभाल करना बहुत आवश्यक हो सकता है। लगभग हर घर में एलो वेरा (Aloe vera) का गुणकारी पौधा होता ही है, जिसमें त्वचा, बाल आदि समेत कई शारीरिक बीमारियों से लड़ने की क्षमता होती है।
अगर आपके घर पर भी एलो वेरा (How to grow aloe vera in summer) का पौधा है, जो गर्मी की वजह से खराब हो रहा है। तो आप घर पर ही गमले और खाद में मामुली बदलाव कर एलो वेरा के पौधे को वापिस पहले जैसा हरा भरा बना सकते हैं। वैसे तो एलो वेरा एक कांटेदार पौधा है, जिसे गर्मियों में कोई बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं ही होती है। लेकिन कुछ असरदार गार्डनिंग टिप्स (Gardening Tips) का सही तरीके से पालन करने पर आपका पौधा काला पड़ने के बजाय दोबारा हरा भरा हो जाएगा। गर्मी में बाहर वाले ही नहीं घर (Rooftop garden) के अंदर रखे हुए पौधे भी खराब हो जाते हैं। ऐसा गमले के आकार, बनावट, पानी देने की मात्रा और खाद पर भी मुख्य रूप से निर्भर करता है। देखें गर्मियों में एलो वेरा की देखभाल करने के लिए खास गार्डनिंग टिप्स -
How to grow aloe vera indoors, गर्मियों में घर के अंदर कैसे उगाए एलो वेरा- गर्मियों में अगर आपको घर के अंदर ही हरा भरा एलो वेरा का पौधा उगाना हैं। तो सबसे पहले सही गमला चुनना अत्यधिक आवश्यक है। समर्स के लिए अगर आप घर में एलो वेरा उगा रहे हैं, तो टेराकोटा या मिट्टी का गमला सबसे अच्छा हो सकता है। खासतौर से कोशिश करें कि, आप इस पौधे को प्लास्टिक के गमले में न उगाएं। क्योंकि ज्यादा धूप और गर्मी के कारण एलो वेरा खराब हो सकता है। साथ ही ज्यादा बड़ा गमला इस्तेमाल करने भी जरूरत नहीं है।
- खाद का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है, पौधे की अच्छी सेहत के लिए आप रेत और मिट्टी को बराबर मात्रा में गमले में मिलाएं।
- पेड़ों को जिंदा रहने के लिए धूप की बहुत जरूरत होती है।इसलिए गर्मियों में एलो के पौधे को हरा रखने के लिए उसे किसी हल्की धूप वाली जगह पर रख दें। इससे पौधा बहुत ही अच्छी तरीके से बढ़ने और फलने-फूलने लगेगा।
- पौधे को धूप के साथ साथ नियमित मात्रा में पानी की भी आवश्यकता होती है। गर्मियों में एलो वेरा को हर दो हफ्तों में एक बार बहुत अच्छे से पानी डालना होता है। क्योंकि एलो वेरा का पौधा रेगिस्तान का पौधा है, तो इसे हर रोज़ पानी देने की जरूरत नहीं ही होती है। दो हफ्तों में एक बार पानी देने के बाद मिट्टी के अच्छे से सूखने का इंतजार करे और उसके बाद ही पौधे में दोबारा पानी डाले।
How to grow Aloe vera in summer- गर्मियों में एलो वेरा के पौधे को सही तरीके से बढ़ने देने के लिए उसे धूप में रखें। लेकिन सीधी और तेज़ धूप एलो वेरा के पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता है।
- हालांकि रोज़ तेज़ धूप में रखने के बजाय आप एलो वेरा के पौधे को हर दो चार दिन में सीधी धूप में रख सकते हैं।
- एलो वेरा का पौधा ठंड में अच्छी तरह से पनप नहीं पाता है, इसलिए इसे ठंड और गर्मी के मिश्रण वाली जगह पर ही रखें।
- कैसे पता चलता है कि, आपका पेड़ खराब होने लगा है? इस बात का पता करना है तो पौधें की पत्तियां अगर काली होकर कुछ मुरझाने लगी है, इसका मतलब है कि आपने पानी ज्यादा डाल दिया और पौधा कुछ गलने लगा है।
- एलो वेरा के पौधे की खाद को भी बार बार बदलने की जरूरत नहीं होती है, इसलिए साल में एक बार ही मुख्य तौर पर वसंत के महीने में खाद और फर्टीलाइज़र का उपयोग करें।
इन बातों का रखें खास ध्यानएलो वेरा की कुछ पत्तियां अगर गर्मी में सुखकर काली पड़ गई है, तो दूसरी हरी पत्तियों को बचाने के लिए खराब पत्तियां झटपट तोड़ना या सही तरीके से काट देना आवश्यक हो सकता है। इसी के साथ मिट्टी बदलना तो नहीं मगर मिट्टी को खुरचते रहना भी जरूरी है। इसलिए गर्मी में एलो वेरा की मिट्टी एक ही जगह से बहुत ज्यादा गर्म न हो जाए, इसलिए एक दो सप्ताह में मिट्टी को जरूर अच्छे से खुरेंच दें। समय समय पर ऐसा करते रहने से गर्म हवा एक ही मिट्टी के हिस्से पर नहीं पड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited