सर्दी में इन नेचुरल तरीकों से करें स्किन की देखभाल, बेजान और रूखी त्वचा भी करने लगेगी ग्लो

सर्दियों में ठंडी हवाएं त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है , ताकि उन्हें रूखा और बेजान होने से बचाया जा सके। सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम खूबसूरती में संध लगाने का काम करती है। इसलिए मौसम के हिसाब से स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव करना बेहद जरूरी होता है।

skin care

सर्दियों में ठंडी हवाएं त्वचा को काफी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में इस मौसम में स्किन का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है , ताकि उन्हें रूखा और बेजान होने से बचाया जा सके। सर्दियों में स्किन प्रॉब्लम खूबसूरती में संध लगाने का काम करती है। इसलिए मौसम के हिसाब से स्किन केयर रूटीन में भी बदलाव करना बेहद जरूरी होता है। बता दें कि ठंड के मौसम में त्वचा अपनी नमी खो देती है जिसकी वजह से ये ड्राई होकर फटने लगती है। स्किन प्रॉब्लम दूर करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं।

सर्दी में स्किन की देखभाल करने के नेचुरल तरीके

त्वचा को करें एक्सफोलिएट

सर्दियों में त्वचा को नियमित एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी होता है। कई बार डेड स्किन की परत जम जाती है जिसकी वजह से स्किन को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइजर करना बेहद जरूरी होता है।

ज्यादा गर्म पानी से नहाने से बचें

ठंड के मौसम में ज्यादातर लोग नहाने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम गर्म पानी से नहाने की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। ऐसे में नहाने के लिए बहुत ज्यादा गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ड्राईनेस से बचने के लिए आप नहाने से पहले थोड़ा से तेल शरीर पर लगा लें।

End Of Feed