Winter Dry Skin: सर्दियों में हैं चेहरे के रूखेपन से परेशान? बहुत ज्यादा ड्राई हो रही स्किन तो ट्राई करें ये 5 नुस्खे, खिल उठेगा चेहरा

Dry Skin In Winter Remedies: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हर कोई त्वचा के रूखेपन से परेशान हो जाता है। चाहे आपकी त्वचा रूखी हो या फिर तैलीय, इस मौसम में तो त्वचा की ड्राईनेस का बढ़ना काफी आम समस्या है। ऐसे में आप यहां दिए 5 बेस्ट उपाय को अपना सकते हैं।

how to treat dry skin in winter at home

Dry Skin In Winter Remedies: सर्द हवाएं चेहरे को रूखी और बेजान बना देती है। ऐसे में लोग मॉइश्चराइजर लगाते हैं। लेकिन कई बार सिर्फ मॉइश्चराइजर काफी नहीं होता। कुछ घंटे बाद स्किन फिर से सूखी नजर आती है, जो देखने में भी अच्छी नहीं लगती है। इसलिए आज हम कुछ खास घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपकी स्किन मक्खन सी स्मूद हो जाएगी।

1. मॉइश्चराइजर

अपनी त्वचा को हमेशा मॉइश्चराइज रखें। यदि आप इस मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो त्वचा का रूखापन बढ़ता जाएगा। कई बार तो रूखापन इतना बढ़ जाता है कि स्किन पर पपड़ी तक जमने लगती है और खुजलाने पर खून आ जाता है।

daily skin care routine for dry skin in winter

2. नारियल तेल

सर्दियों में अधिकतर लोग नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। आप भी अपने चेहरे का रूखापन या ड्राईनेस कम करने के लिए नारियल तेल का यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल से अपने चेहरे की मालिश करें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो नारियल के तेल को रातभर के लिए भी छोड़ सकते हैं। नारियल का तेल चेहरे की स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। बेजान और रूखी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है।

End Of Feed