चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को करना चाहते हैं कम, तो चेहरे पर करें इस तेल का इस्तेमाल
Coconut oil for wrinkles: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स का आना एक आम बात है। लेकिन अगर ये उम्र से पहले आने लगे तो ये चिंता वाली बात हो जाती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में नारियल तेल काफी कारगर माना जाता है।
Coconut oil for wrinkles: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स का आना एक आम बात है। लेकिन अगर ये उम्र से पहले आने लगे तो ये चिंता वाली बात हो जाती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में नारियल तेल काफी कारगर माना जाता है। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स और झुर्रियों से निजात पाया जा सकता है। नारियल का तेल स्किन को टाइट करने का काम करता है और स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको स्किन के लिए नारियल तेल के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
रात में लगाएं नारियल तेल
विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर नारियल तेल झुर्रियों को कम करने में सहायक है। ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ साथ कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाता है। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगाकर और हल्का फेस मसाज करके सोएं। इसके बाद सुबह उठकर साफ पानी से चेहरे को धोएं। नियमित रूप से ऐसा करने से रिंकल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
नारियल तेल और शहद
चेहरे के फाइन लाइन्स को कम करने के लिए नारियल तेल में शहद मिलाकर लगाएं। इसके लिए नारियल तेल में शहद को अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ साथ झुर्रियों को कम करने में भी सहायक साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या से भी निजात मिल सकता है।
नारियल तेल और हल्दी
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी स्किन को कई तरह की प्रॉब्लम से बचाता है। इसके साथ ही ये त्वचा में कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है। नारियल तेल में हल्दी मिलाकर लगाने से झुर्रियों की समस्या से जल्द आराम मिल सकता है। ऐसे में इसका इस्तेमाल जरूर करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited