चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को करना चाहते हैं कम, तो चेहरे पर करें इस तेल का इस्तेमाल

Coconut oil for wrinkles: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स का आना एक आम बात है। लेकिन अगर ये उम्र से पहले आने लगे तो ये चिंता वाली बात हो जाती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में नारियल तेल काफी कारगर माना जाता है।

Coconut oil for wrinkles

Coconut oil for wrinkles: बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियों और फाइन लाइन्स का आना एक आम बात है। लेकिन अगर ये उम्र से पहले आने लगे तो ये चिंता वाली बात हो जाती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए स्किन की सही देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में नारियल तेल काफी कारगर माना जाता है। इसके इस्तेमाल से फाइन लाइन्स और झुर्रियों से निजात पाया जा सकता है। नारियल का तेल स्किन को टाइट करने का काम करता है और स्किन टेक्सचर को बेहतर बनाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको स्किन के लिए नारियल तेल के फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।

झुर्रियों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल और फायदे- Coconut oil for wrinkles in hindi

रात में लगाएं नारियल तेल

विटामिन ई और प्रोटीन से भरपूर नारियल तेल झुर्रियों को कम करने में सहायक है। ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ साथ कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाता है। इसलिए रोजाना रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगाकर और हल्का फेस मसाज करके सोएं। इसके बाद सुबह उठकर साफ पानी से चेहरे को धोएं। नियमित रूप से ऐसा करने से रिंकल की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

नारियल तेल और शहद

चेहरे के फाइन लाइन्स को कम करने के लिए नारियल तेल में शहद मिलाकर लगाएं। इसके लिए नारियल तेल में शहद को अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। ये स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ साथ झुर्रियों को कम करने में भी सहायक साबित हो सकता है। इसके इस्तेमाल से ड्राई स्किन की समस्या से भी निजात मिल सकता है।

End Of Feed