पाना चाहती हैं दमकती त्वचा, तो इस तरह करें दही का इस्तेमाल, हफ्ते भर में दूर होंगी झाइयां

स्किन की देखभाल के लिए लोग तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दही के इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं दूर होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए दही का किस तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to use curd on face

दही लगभग हर घर में पाया जाता है। इसका सेवन स्वास्थ फायदों के लिए खूब किया जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि दही स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन की देखभाल में बहुत काम के साबित होते हैं। दही स्किन को मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। जिससे स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। दही के इस्तेमाल से स्किन की ड्राइनेस भी दूर होती है। ऐसे में आज हम बताने जा रहे हैं कि स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए किस तरह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें इस्तेमाल का सही तरीका।

Benefits Of Applying Curd On Face

नेचुरल एक्सफोलिएटर

दही नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। ये डेड स्किन को हटाने में मददगार साबित होता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का काम करते हैं।

झुर्रियों में कमी

दही एंटीऑक्सीडेंट और लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है। इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियां और झाइयां कम होती है। ये चेहरे पर कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है।

End Of Feed