रातों-रात मिटेगा दाग-धब्बों का नामोनिशान, बस ऐसे करें इस सफेद पत्थर का इस्तेमाल, लोग पूछेंगे सीक्रेट

Alum For Skin : यूं तो फिटकरी के कई फायदे हैं, लेकिन आज हम, दाग-धब्बे, मुंहासे, झुर्रियां, खुजली, एक्जिमा आदि को दूर करने में यह कैसे मदद करती है उसके बारे में बताएंगे। इस सफेद पत्थर की मदद से आप बेहद कम समय में चांद सा नूर पा सकती हैं।

how to use alum for spotless clear skin

Alum For Skin: इन दिनों धूप-धूल और प्रदुषण हमारी स्किन खराब कर रही है। इसके अलावा खराब लाइफस्टाइल का भी खराब स्किन का कारण बनता है। इतना ही नहीं, हमारे शरीर में भी कुछ ऐसे टॉक्सिन्स होते हैं, जिससे स्किन पर असर पड़ता है। दाग-धब्बे, मुहांसे या झुर्रियों वाली त्वचा भी भला किसे पसंद आती है। लोग अक्सर इस जिद्दी दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं, लेकिन इससे उन्हें कुछ खास फायदा देखने को नहीं मिलता है। क्या आप जानते हैं कि आपके घर में एक ऐसी चीज है जो रातों रात आपको खूबसूरत स्किन दे सकती है। जी हां, इस चमत्कारी चीज को कुछ लोग सफेद पत्थर के नाम से भी जानते हैं। असल में हम बात कर रहे हैं फिटकरी की। चेहरे के घाव भरने, कील-मुंहासे ठीक करने, एलर्जी से छुटकारा दिलाने, झुर्रियों को कम करने के साथ ही चेहरे पर फिटकरी लगाने के कई लाभ हैं। सही तरह से फिटकरी का प्रयोग करके आप चेहरे के दाग-धब्बे आसानी से साफ कर सकते हैं और निखरी त्वचा पा सकते हैं। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं-

फिटकरी जिसको अंग्रेजी में एलम कहा जाता है। इसमें कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं। यही वजह है कि चिकित्सा क्षेत्र में फिटकरी का खास महत्व है, फिटकरी को एंटीबायोटिक, एंटी ट्राइकोमोनस, anti-inflammatory एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण खास माना जाता है।

1) फिटकरी चेहरे के डार्क स्पॉट के साथ ही पिंपल्स से हुए निशानों को हल्का करने में सहायता करता है।

End Of Feed