Skin Care Tips: चावल से मसूर दाल तक, स्किन की रंगत सुधारने के लिए इन चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल

Skin Care Tips: अगर आप स्किन की रंगत सुधारना चाहती हैं तो घर पर ही मुल्तानी मिट्टी, चावल, मसूर दाल का फेस पैक तैयार कर सकते हैं। यहां जानें फेस पैक तैयार करने का तरीका।

Skin care Product

Skin Care Tips: बदलते मौसम के साथ स्किन से जुड़ी तमाम तरह की समस्याएं होती है। ऐसे में स्किन की खास देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। वैसे तो स्किन को हर मौसम में केयर की जरूरत होती है लेकिन गर्मियां आते ही स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ जाती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बावजूद इसके कोई फायदा देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में आप स्किन की देखभाल के लिए मुल्तानी मिट्टी, मसूर की दाल और चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें इन्हें इस्तेमाल करने का क्या है सही तरीका।

स्किन की रंगत सुधारने के लिए फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी स्किन की रंगत को साफ करने में काफी कारगर मानी जाती है। इसको यूज करने के लिए मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो लें। फिर आलू का टुकड़ा, टमाटर, नींबू और एक चम्मच दही को मिक्स कर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को मुल्तानी मिट्टी में मिक्स करें। फिर इसमें बेसन डालें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट के लिए इसे चेहरे पर लगा रहने दें। फिर गुलाब जल की मदद से चेहरे को साफ करें।

मसूर दाल

मसूर दाल की मदद से भी चेहरे की रंगत को साफ किया जा सकता है। इसके लिए मसूर दाल को अच्छे से पीसकर पाउडर बना लें। फिर इसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं। इसके बाद इसे मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

End Of Feed