स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है कच्चा दूध, बस इस तरह तैयार करें दूध से फेस पैक

दूध सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। दमकती त्वचा पाने के आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दमकती त्वचा के लिए किस तरह करें दूध का इस्तेमाल।

milk face pack to get natural glowing skin
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे। इसके लिए लोग पार्लर जाकर खूब पैसे खर्च करते हैं या फिर बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये स्किन को फायदे पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचाता है। इनमें केमिकल होता है जो स्किन को डैमेज कर देता है। ऐसे में आप स्किन की देखभाल के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन को नेचुरली ग्लोइंग बनाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन की रंगत भी साफ होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि स्किन पर किस तरह आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानें फेस पैक बनाने का सही तरीका।

दूध-हल्दी

कच्चा दूध स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है। दूध-हल्दी का फेस पैक तैयार करने के लिए एक कटोरी में दो स्पून कच्चा दूध लें। फिर इसमें एक स्पून हल्दी, एक स्पून नींबू का रस और एक स्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। फिर इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। इससे कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और कालेपन से छुटकारा मिलेगा।

दूध-बेसन

इस फेस पैक को बनाने के लिए दो स्पून कच्चा दूध, एक स्पून बेसन और एक स्पून नींबू के रस को अच्छी तरह मिला लें। फिर इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे की रंगत साफ होती है। इसके साथ ही दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है।
End Of Feed