Hug Day 2024 Date, History, Significance: क्यों मनाया जाता है हग डे, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और डेट

Hug Day 2024 Date, History, Significance: आज दुनियाभर में हग डे मनाया जा रहा है। आज हम आपको हग ड की डेट, इतिहास, महत्व के बारे में बताएंगे।

Happy Hug Day 2024, Happy Hug Day, Happy Hug Day History

Hug Day 2024 Date, History, Significance: जानें हग डे का इतिहास, महत्व और डेट।

Hug Day 2024 Date, History, Significance: हर साल वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week 2024) 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के छठे दिन यानी आज हग डे (Hug Day 2024) मनाया जा रहा है। ये दिन खासतौर से अपने पार्टनर (Partner) को ये बताने का मौका है कि वह आपके लिए कितने खास हैं। इस दिन लोग प्यार और स्नेह से अपने साथी को गले (Hug) लगाते हैं। गले लगने से रिश्ता और भी मजबूत बनता है।

कोई कहे इसे जादू की झप्पी... हग डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये 10 रोमांटिक शायरी, मैसेजेस, कोट्स, HD Photos

हग डे की डेट (Hug Day Date)

हर साल भारत समेत दुनियाभर में 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। हग डे वैलेंटाइन वीक के सबसे खास दिनों में से एक है। कपल्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हग डे के ठीक 2 दिन बाद वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस बार हग डे सोमवार के दिन मनाया जाएगा।

हग डे का इतिहास (Hug Day History)

हग डे वेलेंटाइन वीक के छठे दिन मनाया जाता है। ये दिन रिश्तों को मजबूत करने और भावनाओं को बढ़ावा देने में शारीरिक स्पर्श के महत्व की याद दिलाता है। हालांकि हग डे का कोई स्पष्ट इतिहास नहीं है, लेकिन यह आधुनिक वेलेंटाइन वीक के एक भाग के रूप में लोकप्रिय है जहां लोग एक-दूसरे को गले लगाते हैं।

हग डे का महत्व (Hug Day Importance)

गले लगाना बिना शब्दों के इस्तेमाल के किसी के प्रति प्यार और देखभाल दिखाने का जरिया है। गले लगाए जाने का एहसास सबसे आरामदायक अनुभवों में से एक है,जो किसी के लिए भी हो सकता है। जब हम उत्साहित, खुश, दुखी होते हैं या उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते हैं तो हम दूसरों को गले लगाते हैं। वहीं प्यार में गले लगाने का बहुत बड़ा महत्व होता है, क्योंकि इससे आप अपनी भावनाएं अपने पार्टनर के सामने व्यक्त करने में सक्षम हो जाते हैं।

हग डे सेलिब्रेशन (Hug Day Celebrations)

हग डे मनाने और इसे अपने प्रियजनों के लिए यादगार बनाने के कई तरीके हैं। आप दिन की शुरुआत हग डे से संबंधित मैसेजेस, फोटो, शायरी आदि भेजकर उनको स्पेशल फील करा सकते हैं। इसके बाद पूरे दिन खुलकर गले मिलें, चाहे वह आपका पार्टनर हो, या कोई करीबी दोस्त या फिर परिवार का कोई सदस्य।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited