Happy Hug Day 2023: प्यार जताने के लिए ही नहीं, गले लगाने के हैं कई फायदे

Happy Hug Day 2023:जब हम किसी से मिलते हैं या कहीं जा रहे होते हैं या फिर किसी से अपनी खुशी शेयर करते हैं तो ऐसे में हम अपने खास लोगों को गले लगाते हैं। विज्ञान के अनुसार, गले मिलने के काफी फायदे हैं। जब हम किसी को हग करते हैं तो शरीर पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

मुख्य बातें
  • हग करने से दिल को सुकून और राहत का अहसास होता है
  • गले मिलने से इम्यूनिटी बूस्ट करने में मिलती है मदद
  • हग करना डिप्रेशन से राहत दिलाने में मददगार होता है


Happy Hug Day 2023: वेलेंटाइन वीक का छठा दिन हग डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कपल्स, चाहे वह गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हों या हसबैंड वाइफ ये एक दूसरे को गले लगाकर प्यार का इजहार करते हैं। वेलेंटाइन वीक कपल्स के लिए खास वीक होता है। इस पूरे वीक में कभी गुलाब देकर तो कभी चॉकलेट या टेडी देकर कपल्स अलग-अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करते हैं। वहीं, 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है, जिसमें आप किसी अपने चहेते को गले लगाकर हग डे विश करते हैं। यदि आप बेहतर महसूस करना चाहते हैं या तनाव कम करना चाहते हैं तो दिन में कम से कम किसी को चार बार हग करें और अधिक फायदा लेना हो तो 8 से 10 बार गले गले मिल सकते हैं।

1. स्ट्रेस रिमूवर का करता है काम-

End Of Feed