Diwali Jokes: मेरे पास सुतली बम है.. पति के अटपटे सवाल का बीवी ने दिया ऐसा जवाब.. जानकर पेट में फट जाएगा ठहाकों का बम
Diwali Jokes In Hindi: दिवाली के मौके पर मजेदार चुटकुले की बौछान न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। आज हम आपके लिए दिवाली स्पेशल जोक्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस जोक्स को आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं।
Diwali Special Funny Jokes In Hindi To Share On Whatsapp
Diwali Jokes In Hindi: खुशियों का त्योहार दिवाली आ रहा है। देशभर में इसकी तैयारियां भी चल रही हैं। साफ सफाई का सिलसिला जोरों शोरों पर है। ऐसे में कई सारे मजेदार किस्से भी सुनने को मिलते हैं। मिठाई और पटाखों से भरे इस पर्व में जोक्स और चुटकुलों को भी बारिश होती है। आज हम दिवाली के ही कुछ वायरल और मजेदार जोक्स-चुटकुले लेकर आए हैं। इन्हें पढ़कर आप भी हंसें और अपने दोस्तों को भेजकर उनकी सुबह को भी एकदम खुशनुमा बना दें।
1) नौकरी पेशे वाली पत्नी – देखो मेरे पास आज सुतली बम,
रॉकेट, फूलझड़ी सब कुछ है तुम्हारे पास क्या है।
बेरोजगार पति – मेरे पास वह है जो लगा दूं तो
कुछ ना बचेगा ……… माचिस।
हा हा हा हा..
2) बेटा (अपनी मां से)- मां, दिवाली आने वाली है
इस बार मैं पटाखे इस दुकान से लूंगा।
मां- नालायक, ये पटाखों की दुकान नहीं, लड़कियों का हॉस्टल है
लड़का- मुझे क्या पता? एक दिन पापा कह रहे थे कि
यहां एक से एक धांसू और रंगीले पटाखे हैं।
मां- चल आज तेरे पापा की दिवाली मनाती हूं।
हा हा हा हा..
3) अगर पटाखे और फुलझड़ी का नाम सुनते ही
आपके दिमाग में लड़कियों का ख्याल जाता है
तो मेरे दोस्त बर्बाद हो चुके हो तुम।
हा हा हा हा..
4) टोलू- एक बार ‘बुरा न मानो होली है!’ यह कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था।
शोलू- फिर तुमने क्या किया?
टोलू- बुरा न मानो दिवाली है कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया।
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है।
हा हा हा हा..
5) दिवाली के दिन जब कोई पटाखा थोडा सा जलकर फुस्स हो जाता है
तो उसे पैर से कुचल कर कुछ लोग ऐसे फील लेते है,
जैसे टाइम बम डिफ्यूज करके दुनिया को बचा लिया हो....
हा हा हा हा..
6) वाइफ- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्या देंगे ?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)
हा हा हा हा..
7) मां- बेटा तुझे लड़की लम्बी ही क्यों चाहिए
बेटा- ताकि मम्मी मुझे दिवाली पर
जाले साफ ना करना पड़े।
हा हा हा हा..
8) दिवाली पर एक ही तिल्ली से 4-5 दीपक ना जलाये
इससे पिताजी को शक होने लगता है कि छोरा सिगरेट पीने लगा है।
जनहित में जारी.. हैप्पी दिवाली!
हा हा हा हा..
9) अनुभव (अपने दोस्त से)- अगर इस दिवाली पर तुम्हारी गर्लफ्रेंड तुमसे चांद-सितारों की डिमांड करती है तो? इतना कहकर अनुभव चुप हो गया।
तभी प्रियम बोला- तो एक रॉकेट खरीदकर उसे उसपर बिठाकर रॉकेट को आग लगा दो...!
हा हा हा हा..
10) गोलू- 'मेरे पास रॉकेट हैं, पटाखे हैं, अनार हैं, चकरी हैं, बम हैं, तुम्हारे पास क्या भला है?
सोनू- 'मेरे पास?'
अगर लगा दूंगा सभी पे तो कुछ भी नहीं बचेगा।
हा हा हा हा..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Shayari on Intezaar: इक रात वो गया था जहां बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूं वहीं रात रोक के.., पढ़ें इश्क में इंतजार पर चुनिंदा शेर
Birthday Wishes for Brother in Hindi: दो लाइन में समेट दें दोनों जहान की खुशियां, यूं भेजें छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Bun Hairstyle For Girls: सर्दियों की शादी में ऐसे संवारे अपनी जुल्फें.. साड़ी तो स्वेटर के साथ भी गजब लगेंगी ऐसी Bun Hairstyle
अब रूखी-सूखी त्वचा भी हफ्तेभर में करेगी ग्लो, बस घर पर बनाएं ये 4 स्क्रब, नहीं दिखेंगे एक भी दाग
Barack Obama Quotes: कामयाबी के लिए बड़े काम की हैं बराक ओबामा की ये 25 बातें, फॉलो करते ही कदम चूमने लगेगी सफलता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited