Husband Wife Jokes in Hindi: प्यारी बिंदू ने पति मांग ली ऐसी चीज कि.. जवाब जान नहीं रोक पाएंगे हंसी - यहां पढ़ें हिंदी के मजेदार Husband-Wife चुटकुले

Funny Husband Wife jokes in Hindi (पति पत्नी के चुटकुले): पति-पत्नी के बीच का रिश्ता किसी खट्टी मीठी पानी पुरी से कम नहीं होता है, ऐसे ही चटपटे रिश्ते में मजाक मस्ती होनी तो लाजमी है। ऐसे ही रिश्तों के लिए यहां पढ़ें जोक्स इन हिंदी पति पत्नी, मजेदार हसबैंड वाइफ के चुटकुले, जिन्हें आप अपने दोस्तों को फोन पर भेज खूब जोर जोर से ठहाके लगा सकते हैं।

Husband wife funny jokes in hindi majedar chutkule pati patni lame joke questions in hindi

Jokes in Hindi Husband Wife Chutkule (पति पत्नी के चुटकुले): जिस शादी में हंसी मजाक न हो, बेशक ही वो शादी शादी नहीं.. पति पत्नी का ये तीखा-मीठा रिश्ता, एक दूसरे पर तंज कसती नोक झोंक हर दम (Husband Wife Jokes) जिंदगी में मुस्कुराहट घोल ही देती है। अगर आपके घर परिवार का माहौल भी पार्टनर की शरारतों और मासूमियत भरे (Hindi Jokes) सवालों से जगमगाया रहता है, तो हिंदी में पति पत्नी के ये जोक्स आपको खूब पसंद आएंगे। यहां पढ़ें पति पत्नी की बातों और (Pati Patni funny jokes in hindi) मजाकिया चाहतों वाले फनी जोक्स, साथ ही झटपट इन्हें भेज दें अपने दोस्तों के फोन पर ताकि वे भी हंस-हंसकर एकदम लोट पोट हो जाएं।

पति पत्नी के चुटकुले, Husband Wife jokes

- पुलिसवाला पति : पुलिस वाले की पत्नी होकर, उसी की जेब से पैसे चुरा रही हो?

पत्नी : ये लो दस रुपये चलो मामले को रफा दफा कर दो..

End Of Feed