Husband-Wife Jokes: जानू तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?? पत्नी ने पति से पूछ डाला ऐसा गजब सवाल, जवाब सुन हंस हंस कर लोटपोट हो जाएंगे आप भी..
Husband-Wife Jokes (पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी): पति पत्नी के बीच के रिश्ते में प्यार के साथ खट्टा मीठा मजाक न हो, तो वो रिश्ता क्या रिश्ता है। बेशक ही कपल एक दूसरे की तांग खींचने में तेज होता है। ऐसे में आप भी पार्टनर संग मस्ती-मजाक करते हैं, तो देखें हिंदी में पति-पत्नी जोक्स, हिंदी के चुटकुले।

Husband Wife jokes in hindi
Husband-Wife Jokes (पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी): खट्टी मीठी मजाक मस्ती किसे पसंद नहीं होती है। ऐसे में अगर आपका और आपकी पत्नी का रिश्ता भी किसी पक्के दोस्तों जैसा एकदम हंसा हंसाकर लोटपोट कर देने वाला है। तो आप दोनों को ही ये वाले जोक्स एकदम गजब लगेंगे। पति-पत्नी का रिश्ता जितना मजेदार होता है, उनपर बनने वाले जोक्स और भी ज्यादा मजेदार होते हैं। यहां देखें गुदगुदाने वाले जोक्स, पति पत्नी के चुटकुले हिंदी में। जिन्हें पढ़ हर किसी के चेहरे पर गजब की मुस्कान आएगी। इन जोक्स को आप पार्टनर तो दोस्तों के साथ शेयर कर ठहाके लगा सकते हैं।
पति पत्नी के मजाकिया चुटकुले जोक्स इन हिंदी, Husband Wife Jokes in Hindi Funny
1. पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा : काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती..
पत्नी: काश तुम अदरक होते, कसम से.. जी भर के कूटती...
2. पति : तुम बहुत प्यारी हो!
पत्नी : थैंक्स!
पति : तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो!
पत्नी : थैंक्यू सो मच.!
और बताओ क्या कर रहे हो.?
पति : खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.!
3. पति : हमें तो अपनों ने लुटा ..
गैरों में कहाँ दम था, मेरी कश्ती ही वहां डूबी
जहाँ पानी कम था ..
पत्नी : तुम तो थे ही गधे
तुम्हारी अक्ल में कहाँ दम था
वहां किश्ती लेकर ही क्यों गए,.
जहाँ पानी कम था..
4. पति: शादी के समय सात फेरे लेते वक्त…
तुमने वचन दिया था और स्वीकार किया था कि मेरी इज्जत करोगी, मेरी सब बात मानोगी…!
पत्नी: तो क्या इतने लोगों के सामने...
5. पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से): आगे?
पतिः बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया
6. पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है
7. पत्नी: अगर मैं खो गई तो तुम क्या करोगे ?
पति: मैं अखबार में इश्तिहार दूंगा ।
पत्नी: तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे ?
पति: जिसको मिले उसकी
8. पत्नी: तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?
पति: देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है..
ताने तो कंपनी वाले ही खाते हैं.
9. पति: शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया?
पत्नी: बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी!
पति: फिर अब क्या हुआ?
पत्नी: फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया!
10. पति: मैच वाला चैनल लगाओ..
पत्नी: नहीं लगाउंगी
पति: देखू लूंगा..
पत्नी: क्या देख लोगे?
पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

Alia Bhatt Top Blouse Design: आलिया भट्ट जैसे ब्लाउज पहन गजब लगेंगी आंटियां भी.. रेखा लुक वाला लेटेस्ट ब्लाउज तो है सुपरहिट

RelationshiP Tips: वर्कलोड की वजह से पार्टनर को नहीं दे पा रहे वक्त, जान लें रिलेशनशिप में कितना जरूरी है क्वालिटी टाइम?

हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हो सकते हैं ये नुकसान, यहां जान लें इसके Side Effects

इन गलतियों की वजह से उम्र से पहले ही चेहरे पर नज़र आने लगते हैं रिंकल्स, जान लें बचाव का तरीका

Sawan Bhojpuri Songs: बारिश की बूंदों के साथ फूटते हैं सुर, भोजपुरी के इन लोकगीतों में बसते हैं सावन के सातों रंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited