Husband Wife Jokes: दोस्तों के बीच खूब शेयर होते हैं ये चुटकुले, फोन छिपा-छिपा कर पढ़ते हैं लड़के
Husband Wife Jokes In Hindi: हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। कहते हैं कि दिन की शुरुआत और अंत हमेशा ठहाको के साथ करनी चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए खास मियां बीवी वाले यानी पति पत्नी के जोक्स लेकर आए हैं। ये चुटकुले आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे।
Husband Wife Funny Jokes In Hindi
Husband Wife Jokes: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि हंसने से इंसान की उम्र बढ़ती है। नोंक-झोंक और हंसी मजाक तो जीवन का हिस्सा है। आपको भी हंसने का बहाना ढूंढना चाहिए और आपको यही बहाना देने के लिए हम आपके काम का आर्टिकल लेकर आए हैं। पति-पत्नी के जोक्स पढ़ना तो हर किसी को पसंद है ही। मियां-बीवी के नोंक-झोंक वैसे भी काफी मजेदार होते हैं। आइये यहां पति-पत्नी के मजेदार जोक्स पढ़ते हैं।
1) एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे...
रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी...
पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी कम नहीं था…
बोला, ससुर जी नमस्ते
फिर क्या था घर पहुंचने के बाद चार दिन तक
पति को खाना नसीब नहीं हुआ।
2) पत्नी- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति- बहुत ज्यादा
पत्नी- फिर भी बताओ कितनी?
पति- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं!
3) डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं!
4) पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
5) पत्नी- मेरा वजन कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो.
महिला- अच्छा, पर ये किस समय करूं?
पति- जब कोई खाने को पूछे !
6) चिंटू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है।
मिंटू- अभी मार रही है या पहले से?
चिंटू- 5 साल पहले से..
मिंटू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
चिंटू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है।
7) पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती...
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!!
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!
8) पत्नी- मैं आपसे बात नहीं करूंगी
पति- ठीक है
पत्नी- तुम कारण नहीं जानना चाहोगे?
पति- नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं!
9) पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा है
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन- अभी अपने पति से रूठ जाती है।
10) पति- सुनो रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी,
पत्नी- आप चिंता ना करें मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी।
पत्नी की बात सुनकर पति बेहोश।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited