Husband Wife Jokes: दोस्तों के बीच खूब शेयर होते हैं ये चुटकुले, फोन छिपा-छिपा कर पढ़ते हैं लड़के
Husband Wife Jokes In Hindi: हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। कहते हैं कि दिन की शुरुआत और अंत हमेशा ठहाको के साथ करनी चाहिए। इसलिए आज हम आपके लिए खास मियां बीवी वाले यानी पति पत्नी के जोक्स लेकर आए हैं। ये चुटकुले आपको हंसा हंसाकर लोटपोट कर देंगे।



Husband Wife Jokes: आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा कि हंसने से इंसान की उम्र बढ़ती है। नोंक-झोंक और हंसी मजाक तो जीवन का हिस्सा है। आपको भी हंसने का बहाना ढूंढना चाहिए और आपको यही बहाना देने के लिए हम आपके काम का आर्टिकल लेकर आए हैं। पति-पत्नी के जोक्स पढ़ना तो हर किसी को पसंद है ही। मियां-बीवी के नोंक-झोंक वैसे भी काफी मजेदार होते हैं। आइये यहां पति-पत्नी के मजेदार जोक्स पढ़ते हैं।
1) एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे...
रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी...
पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी कम नहीं था…
बोला, ससुर जी नमस्ते
फिर क्या था घर पहुंचने के बाद चार दिन तक
पति को खाना नसीब नहीं हुआ।
2) पत्नी- मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?
पति- बहुत ज्यादा
पत्नी- फिर भी बताओ कितनी?
पति- इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं!
3) डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है,
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं!
4) पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
5) पत्नी- मेरा वजन कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो.
महिला- अच्छा, पर ये किस समय करूं?
पति- जब कोई खाने को पूछे !
6) चिंटू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है।
मिंटू- अभी मार रही है या पहले से?
चिंटू- 5 साल पहले से..
मिंटू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों?
चिंटू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है।
7) पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा - काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती...
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से... जी भर के कूटती...!!!
पत्नी का जवाब सुनकर पति बेहोश!
8) पत्नी- मैं आपसे बात नहीं करूंगी
पति- ठीक है
पत्नी- तुम कारण नहीं जानना चाहोगे?
पति- नहीं, मैं तुम्हारे फैसले की इज्जत करता हूं!
9) पड़ोसन- बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है, कितने का पड़ा है
दूसरी महिला- ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना
पड़ोसन- अभी अपने पति से रूठ जाती है।
10) पति- सुनो रात भर मोबाइल चार्जिंग पर मत लगाना, बैटरी फट जाएगी,
पत्नी- आप चिंता ना करें मैं बैटरी निकाल कर चार्जिंग पर लगाऊंगी।
पत्नी की बात सुनकर पति बेहोश।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
RelationshiP Tips: वर्कलोड की वजह से पार्टनर को नहीं दे पा रहे वक्त, जान लें रिलेशनशिप में कितना जरूरी है क्वालिटी टाइम?
हेयर ट्रांसप्लांट कराने से हो सकते हैं ये नुकसान, यहां जान लें इसके Side Effects
इन गलतियों की वजह से उम्र से पहले ही चेहरे पर नज़र आने लगते हैं रिंकल्स, जान लें बचाव का तरीका
Sawan Bhojpuri Songs: बारिश की बूंदों के साथ फूटते हैं सुर, भोजपुरी के इन लोकगीतों में बसते हैं सावन के सातों रंग
क्या है Shefali Jariwala के नाम में जरीवाला का मतलब, लोगों ने क्यों चुना यह सरनेम, जानें इस उपनाम का मुगल कनेक्शन
CJI ने बताया-SC ने क्यों स्वीकार किया अनुच्छेद 370 को खत्म करने वाला संसद का फैसला
SL vs BAN Highlights: जयसूर्या पंजे से जीता श्रीलंका, बांग्लादेश को पारी और 78 रन से हराया
भारत के छिपे हुए बेस्ट सनसेट पॉइंट्स, जहां सूरज के ढलते ही जन्नत में बदल जाती हैं जगहें
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आत्मघाती बम विस्फोट, 13 सैनिकों की मौत; कई घायल
टेक्नोलॉजी से उम्मीद: नया AI टूल कैंसर के इलाज को बनाएगा फास्ट और इफेक्टिव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited