Pati-Patni Jokes in Hindi: पति-हमें भी बोलने का हक होना चाहिए, पत्नी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए शानदार पति-पत्नी जोक्स
Pati-Patni Jokes in Hindi (पति-पत्नी जोक्स हिंदी में): वैसे तो मियां-बीवी का रिश्ता प्यार की बुनियाद पर टिका रहता है लेकिन कभी-कभी आपसी तकरार इसमें भी आती है जो रिश्ते को मीठा और नमकीन कर देती है। अगर आप को भी जोक्स के माध्यम से अपने पार्टनर को हंसाना और चिढ़ाना है तो आप यहां पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी, हसबैंड वाइफ चुटकुले, पति-पत्नी जोक्स शायरी।

पति-पत्नी जोक्स
Pati-Patni Jokes in Hindi (पति-पत्नी जोक्स हिंदी में): पति-पत्नी के बीच नोंकझोंक और झगड़े होना बेहद सामान्य बात है। पति-पत्नी के जन्मों के रिश्ते में अगर सिर्फ प्यार ही प्यार हो तो जिंदगी में बोरियत भर जाती है। रिश्ते में थोड़ी मजाक-मस्ती और तीखी-चटपटी बातें होनी चाहिए जो रिश्तों को रोमांचित बना देती है। ऐसा कोई कपल नहीं होगा जो लड़ता न हो और फिर फिल्मी बातों से अपने पार्टनर को मनाता न हो। जोक्स का सतरंगी पिटारा जीवन में हंसी के कई रंग भर देता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मजेदार और शानदार जोक्स बताएंगे जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ-साथ दोस्तों और परिजनों को भी भेज सकते हैं। यहां देखें पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी, हसबैंड वाइफ चुटकुले और पति-पत्नी जोक्स शायरी।
Pati-Patni Jokes in Hindi (पति-पत्नी जोक्स हिंदी में)
1. जब पति साबुन से मुंह धोता है, तो पत्नी समझ जाती है कि बाहर जा रहे हैं।
जब पत्नी साबुन से मुंह धोती है, तो पति समझ जाता है कि अब ये कहीं नहीं जाने वाली।
2. पत्नी - अगर मुहब्बत अंधी है, तो "शादी" क्या है ?
पति - शादी, "आंख का ऑपरेशन" है, सबकी आँखें खोल देता है !!!
3. रात को पति पत्नी का झगड़ा हुआ...
सुबह पत्नी गुस्से में नहीं उठी...
पति ने खुद ही बच्चों को नाश्ता कराया, स्कूल के लिए तैयार किया...
पत्नी बेड पर लेटी घूरती रही... पति बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकला तो
पत्नी उठकर बोली - रुकिए आज रविवार है...
4. पति पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ...
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गयी...
वह इतने ग़ुस्से में थी कि रास्ते में ही पति को मैसेज किया - "अपने मोबाइल से अब मेरा फ़ोन नंबर भी डिलीट कर देना"
उधर से जवाब आया - "आप कौन ?" मामला और भी गरम हो गया...
5. एक पति ने पत्नी से कहा - एक राइटर ने लिखा कि "पति को भी बोलने का हक़ होना चाहिए"।
पत्नी ने कहा - "वह भी लिख ही पाया, बोल नहीं पाया"।
6. पति- तुम्हारे पापा मानते क्यों नहीं ? जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं अब तक उनकी...
पत्नी- अब क्या हो गया ?
पति- आज फिर से पूछ रहे थे कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना ?
7. कोर्ट में एक एक्सीडेंट केस पर सुनवाई चल रही थी...
जज - क्या सबूत है कि तुम कार धीरे चला रहे थे ?
आरोपी – हुजुर, मै अपनी बीवी को लेने अपने ससुराल जा रहा था…
जज - रिहा कर दो इस मासूम को…!
8. पत्नी ने पति से अर्ज किया…
दाग तो चले जाएंगे कमीज से,
दाग तो चले जाएंगे कमीज से,
कभी कपड़े तो धोओ तमीज से
9. पत्नी: सुनो, मुझसे कितनी मोहब्बत करते हो?
पति: इतनी मोहब्बत करता हूं कि अगर तुम्हें छोड़ना पड़े, तो दूसरी शादी भी नहीं करूंगा... बस सीधा हिमालय में चला जाऊंगा!
10. शादी से पहले भगवान से मांगा था
अच्छी पकाने वाली देना,
जल्दबाजी में भूल ही गया बोलना
अहम शब्द ‘खाना’
आज ही इन मजेदार चुटकुलों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें। ये सभी पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी, हसबैंड वाइफ चुटकुले और पति-पत्नी जोक्स शायरी मनोरंजन और मजाक के लिए हैं। कृपया इसे व्यक्तिगत रूप से न लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

Leg Mehndi Designs: सावन में मोरनी बनकर घूमती हैं लड़कियां, पैरों में लगाती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी, देखें Foot Mehndi Design Photo

Evening Snacks Dabeli Recipe: चटपटी चटनी के साथ ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दाबेली, नोट करें दाबेली रेसिपी इन हिंदी

पेट हर वक्त रहता है गड़बड़, तो आज से शुरू कर दें मलासन वॉक, हमेशा फिट एंट फाइन रहेगा Stomach

कोहनी का कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, आज ही अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

टीनएज बच्चों के चेहरे पर हो रहे खूब पिंपल्स? तो रोजाना करें ये 5 आसान काम, बेदाग हो जाएगी स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited