ब्यूटी पार्लर में आप भी कराते हैं हेयर वॉश तो हो जाइए सावधान, महिला को आया स्ट्रोक

Beauty parlour stroke syndrome : चक्कर आना, मितलाई और उलटी को स्ट्रोक के सामान्य लक्षण होते हैं। पार्लर गई महिला को ये सभी शिकायतें हुईं। 50 वर्षीया इस महिला ने बाद में गैस्ट्रो के एक डॉक्टर को दिखाया था। जांच में गैस की कोई समस्या नहीं मिलने पर महिला को न्यूरोलोजिस्ट के पास भेजा गया।

हैदराबाद में बाल धुलवा रही महिला को स्ट्रोक आया।

मुख्य बातें
  • हैदराबाद के एक सैलून में बाल कटवाने से पहले उसे धुलवा रही थी महिला
  • डॉक्टरों का कहना है कि इसी दौरान गर्दन का नस दब जाने से स्ट्रोक आया
  • चिकित्सा की दुनिया में इसे 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' के नाम से जाना जाता है

Beauty parlour stroke syndrome : सैलून जाकर बाल धुलवाने एवं मसाज कराने वाले लोगों को थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि हैदराबाद के एक ब्यूटी पार्लर में बाल धुलवाने गई पचास साल की एक महिला की जान जाते-जाते बची है। दरअसल, महिला अपने बाल कटवाने से पहले जब उसे धुलवा रही थी तो इसी दौरान उसे स्ट्रोक आया। इलाज करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि बाल धुलवाने के लिए महिला ने जब अपना गर्दन नीचे झुकाया तो उसी समय मस्तिष्क तक रक्त पहुंचाने वाली नस दब गई और इस वजह उसे स्ट्रोक आया।

संबंधित खबरें

इसे 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' कहा जाता है

संबंधित खबरें

चिकित्सकीय भाषा में इस तरह की दिक्कत को 'ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम' नाम दिया गया है। पार्लर में स्ट्रोक आने की इस तरह की पहली घटना अमेरिका में साल 1993 में सामने आई थी। इसके बाद इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सैलून में गर्दन की मसाज कराने आने वाले पुरुषों में इस तरह की शिकायतें सामान्य रूप से देखने-सुनने को मिलती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed