अकेले हैं तो क्या गम है, अगर अकेलापन कर रहा है परेशान तो इन आदतों को करें लाइफस्टाइल में शामिल

भागदौड़ भरी जिंदगी और घर से दूर रहने वाले लोगों को अकेले ही रहना पड़ता है, जिसके बाद व्यक्ति अकेलापन महसूस करने लगता है और परिणाम स्वरूप वह तनाव और डिप्रेशन का शिकार बन सकता है। इसलिए अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए कुछ खास तरीकों को ट्राई करना आपकी जिंदगी को खुशनुमा बना सकता है।

loneliness tips

अकेलापन महसूस करते हैं बेहतर फील कराएंगे ये टिप्स ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • हमेशा अकेले रहने पर आपको अकेलापन महसूस हो सकता है
  • अकेलापन महसूस करते हैं तो आज़माएं ये असरदार टिप्स
  • कुछ आदतों को अपनाकर बोरियत से छुटकारा पाया जा सकता है

कुछ लोग मजबूरी में अकेले रहते हैं तो वहीं कुछ शौक से अकेले रहन पसंद करते हैं, लेकिन कभी-कभी अकेलापन इंसान की जिंदगी में कई परेशानियों का कारण बन सकता है। अकेला रहने वाला इंसन अनिद्रा का शिकार बन सकता है और उसकी सोच भी नाकारात्मक बनने लगती है, जिसके चलते वह धीरे-धीरे डिप्रेशन का शिकार होने लगता है। अगर आप भी हमेशा अकेला होने का अनुभव करते हैं। तो कुछ असरदार टिप्स को अपने डेली लाइफ रूटीन में शामिल कीजिए। इसके बाद आप देखेंगे कि आपका अकेलापन आपको परेशान नहीं करेगा बल्कि आपको सूकून और खुशी महसूस होगी।

पर्याप्त और गहरी नींद लें-

अकेले रहने पर कई लोगों अनिद्रा का आसानी से शिकार बन जाता है। ऐसे में मानसिक संतुलन भी खराब हो सकता है। ऐसे लोग अक्सर कुछ न कुछ सोच में पड़े रहते हैं। हर इंसान को रोजाना 8 घंटे सोने की सलाह दी जाती है।

नए दोस्तों को अपनी लाइफ में जगह दें-

अकेलापन की वजह से कई और बीमारियां भी पनपने लगती हैं। इसलिए खुश रहने की कोशिश करें और नए दोस्त बनाएं, जिससे आपको तनाव और डिप्रेशन से भी छुटकारा मिल सकता है।

खूब पानी पीएं और पौष्टिक आहार लें-

अगर आप हमेशा हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं तो रोजाना भरपूर पानी पीएं और साथ ही पौष्टिक आहार जरूर लें। ऐसा करने से आपका शरीर कई तरह की बीमारियों से बच सकता है और आप ऊर्जावान महसूस करेंगे।

Google Doodle Celebrates Marie Tharp: मैरी थार्प की याद में गूगल ने बनाया अनोखा डूडल, जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

फेवरेट लिस्ट वाले गानों को सुनें-

कहते हैं संगीत बीमार से बीमार व्यक्ति को भी स्वस्थ बना सकता है। इसलिए जब भी आपको फ्री टाइम मिले तो अपना मनपसंद संगीत जरूर सुनें। इससे आपके जीवना का खालीपन और अकेलापन दूर होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे।

एक्सरसाइज और खुली हवा में टहलने को करें डेली रूटीन में शामिल

सुबह के वक्त टलहने से मन शांत और फ्रेश होता है। ताजी हवा आपको सूकून देगी और आपको बाहर नए दोस्त में मिल सकते हैं। साथ ही साथ एक्सरसाइज से भी दोस्ती करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

इस सब आदतों को अपनाने के अलावा हर रोज कुछ नया सीखने की कोशिश करें और उसमें पूरे लगने और दिल के साथ प्रयास करें। अगर आप कुछ नया करना चाहते हैं तो नई भाषाओं को भी सीख सकते हैं या फिर ऑनलाइन किसी नये कोर्स को जॉइन करें। या हो सके तो कुकिंग या कराटे क्लास से भी जुड़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited