चेहरे पर चाहिए इंस्टेंट ग्लो, तो शहद और दही से तैयार करें फेस पैक, 15 मिनट में मिलेगा पार्लर जैसा निखार

इंस्टेंट निखार पाने के लिए लोग पार्लर पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन क्या आपको मालीम है कि शहद और दही फेस पैक का इस्तेमाल कर आप ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।

honey curd face pack

हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लो करे। लेकिन ठंड के मौसम में स्किन डल और ड्राई हो जाती है। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि शहद और दही का इस्तेमाल कर स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाया जा सकता है। ये दोनों ही चीजें केमिकल फ्री होती है और चेहरे की रंगत को साफ करने में सहायक है।

फेस पैक बनाने का तरीका

फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो स्पून दही और एक स्पून शहद लें। अब इन दोनों चीजों को मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे आप अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

अब चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद इसे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर इसे अच्छी तरह लगाएं। 15-20 मिनट बाद जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। चेहरा धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

End Of Feed