ईद पर पाना चाहती हैं दमकती त्वचा, तो आज से फॉलो करना शुरू कर दें ये स्किन केयर रूटीन
हर महिला की ख्वाहिश होती है उसकी स्किन ग्लो करे। इसके लिए महिलाएं तमाम तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में जब ईद का त्योहार नजदीक है तो इसके लिए महिलाओं ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी होगी। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

How to get glowing skin
रमजान का महीना खत्म होने के बाद ईद उल फितर का त्योहार मनाया जाएगा। इस त्योहार को मुस्लिम सुमदाय के लोग बड़े धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और खूब सजते संवंरते हैं। महिलाओं की ये ख्वाहिश होती है कि त्योहार के मौके पर वो खूबसूरत दिखें। खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अगर स्किन की सही देखभाल की जाए तो नेचुरली स्किन ग्लो करेगी। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ईद पर दमकती त्वचा पा सकती हैं।
क्लींजिंग है जरूरी
चेहरे की साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। इसके लिए दिन में रोज सुबह और रात को सोने से पहले फेस वॉश से चेहरे को साफ करें। इससे धूल,गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलती है। वहीं ड्राई स्किन से निजात पाने के लिए दूध और गुलाब जल से भी क्लीनिंग कर सकते हैं।
एक्सफोलिएट
स्किन को एक्सफोलिएट करना भी बेहद जरूरी होता है। डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए दिन में 2-3 बार स्क्रब से स्किन को एक्सफोलिएट करें। आप चाहे तो घर पर स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए शहद और ओट्स को मिलाकर स्क्रब बनाएं और फिर इसे चेहरे पर लगाएं।
सनस्क्रीन
गर्मी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सूरज के हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना ना भूलें। इसलिए SPF 40 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन लगाना न भूलें। ये स्किन को टैनिंग की समस्या से बचाने में मददगार साबित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited