New Year 2023: न्यू ईयर पार्टी के स्टार्टर में इन स्नैक्स को करें शामिल, बढ़ेगी आपकी पार्टी की शान

New Year Special Recipe: न्यू ईयर 2023 सेलिब्रेशन घर में करने की तैयारी कर रहे हैं तो मार्केट से फूड आइटम्स लाने की बजाय घर में ही कुछ हेल्दी, हाइेनिक और लाजवाब स्नैक्स को बनाकर मेहमानों के सामने सर्व सकते हैं। इन्हें खाने के बाद लोगों की वाहवाही सुन-सुनकर आप थक जाएंगे।

नए साल की पार्टी के लिए बनाएं टेस्टी स्टार्टर स्नैक्स

मुख्य बातें
  • इन डिशेज के साथ करें नए साल का वेलकम
  • न्यू ईयर के दिन उठाएं अलग-अलग स्नैक्स का मजा
  • पार्टी में स्टार्टर के रूप में ये बेहतरीन और स्वादिष्ट स्नैक्स परोसें

New Year Special Recipe: घर पर बने स्नैक्स आपकी जेब के बोझ को कम करने का काम तो करते ही हैं इसके साथ ही आपके सेहत के लिए भी कम नुकसानदायक होते हैं। कुछ स्नैक्स को आप अपने घर में बेहद आसानी से फटाफट तैयार कर सकते हैं, जिसे आप न्यू ईयर पार्टी के दिन अपने मेहमानों के सामने स्टार्टर के रूप में सर्व कर सकते हैं ,जो हेल्दी होने के साथ-साथ आपकी पार्टी की शान को बढ़ाने का काम भी करेंगे। कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ डिशेज को बनाना और खाना तो चाहते हैं लेकिन इसके लिए कुछ खास मौकों की तलाश करते हैं तो देर किस बात की है न्यू ईयर के खास मौके पर आप इन पसंदीदा स्नेक्स को पार्टी में स्टार्टर के रूप में परोस सकते हैं।

पनीर 65-

इस रेसिपी के तहत पनीर को मसालेदार करी सॉस में टॉस किया जाता है और डीप फ्राइड फ्रिटर के साथ बनाया जाता है। ऐपेटाइज़र या स्टार्टर के लिए यह मसालेदार और लिप-स्मैकिंग स्नैक बेस्ट माना जाता है, इसे फ्राइड राइस के साथ भी साइड डिश के तौर पर सर्व कर सकते हैं।

End Of Feed