Deshbhakti Poem: स्वतंत्रता दिवस 2024 पर रग-रग में जोश भर देंगी ये देशप्रेम की कविताएं, यहां देखें देशभक्ति कविताएं हिंदी में
Deshbhakti Kavitayein (देशभक्ति कविताएं इन हिंदी): आज 15 अगस्त 2024 को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर लोग देशभक्ति के भरी कविताओं के जरिए देश के महान नायकों को श्रद्धांजली देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ देशभक्ति कविताएं लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आप जोश से भर जाएंगे।
Deshbhakti Poems
Deshbhakti Kavitayein (देशभक्ति कविताएं इन हिंदी): स्वतंत्रता दिवस को देशभर में एक त्योहार की तरह मनाया जाता है। 15 अगस्त 2024 को देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज देश की आजादी का जश्न मनाने का दिन है। 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था। इसी खुशी में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। आजाद के इस महोत्सव को स्कूल, कॉलेज, दफ्तरों में खूब धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन देशभक्ति कविताओं के जरिए देश के महान नायकों को सम्मानित किया जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ देशभक्ति कविताएं लेकर आए हैं जो आपमें जोश भरने का काम करेंगे। यहां पढ़ें देश देशभक्ति कविताएं।
15 August 2 Lines Shayari in Hindi
धरती के लाल
धूल भरे हैं तो क्या है, हम
धरती मां के लाल हैं
अंधियारी में हम ही उसकी
जलती हुई मशाल हैं।
पढ़-लिख कर हम दूर करेंगे
अपने सब अज्ञान को
ऊंची और उठायेंगे हम
भारत मां की शान को।
Happy Independence Day 2024 Whatsapp Video Status Wishes Images
आज कली, कल फूल और
परसों तारे बन जाएंगे
चंदा-सूरज बनकर हम दिन
रात ज्योति बिखराएंगे।
Swatantrata Diwas ki Hardik Shubhkamnaye Shubheksha Ssanskrit Me: Check Here
यह है भारत
यह है भारत देश हमारा।
राम-कृष्ण-महात्मा बुद्ध की
महाबीर की जन्म भूमि यह
रामानुज-शंकर कबीर की
गुरु नानक की जन्म भूमि यह।
Independence Day Poem, Deshbhakti kavitayein Text: Check Here
इनके आदर्शों सीखों से
भरा हुआ भंडार हमारा
यह है भारत देश हमारा
हिंदू-बौद्ध-जैन-ईसाई-
मुस्लिम-सिक्ख-पारसी भाई,
रहते हिलमिल, यद्यपि अलग
अलग धर्मों के हम अनुयायी।
इसमें मंदिर, इसमें मसजिद
इसमें गिरिजाघर, गुरुद्वारा
यह है भारत देश हमारा।
Happy India Independence Day 2024 Wishes Images and Messages in Hindi
वेद-उपनिषद् गीता, त्रिपिटक
ग्रन्थ साहब हैं लिखे यहां पर,
बाइबिल-रामायण-कुरान के
मिलते हैं संदेश यहां पर।
ईशु-मुहम्मद-गांधी की
वाणी की इसमें बहती धारा
यह है भारत देश हमारा।
—
Happy India Independence Day 2024 Wishes Quotes status in Hindi
हाथ में ध्वजा रहे
वीर, तुम बढ़े चलो
धीर, तुम बढ़े चलो।
हाथ ध्वजा में रहे
बाल-दल सजा रहे
ध्वज कभी झुके नहीं
दल कभी रुके नहीं
वीर, तुम बढ़े चलो
धीर, तुम बढ़े चलो।
सामने पहाड़ हो
सिंह की दहाड़ हो
तुम निडर, हटो नहीं
तुम निडर, डटो वहीं
वीर, तुम बढ़े चलो
धीर, तुम बढ़े चलो।
मेघ गरजते रहें
मेघ बरसते रहें
बिजलियां कड़क उठें
बिजलियां तड़क उठें
वीर, तुम बढ़े चलो
धीर, तुम बढ़े चलो।
प्रात हो कि रात हो
संग हो न साथ हो
सूर्य से बढ़े चलो
चंद्र से बढ़े चलो
वीर, तुम बढ़े चलो
धीर तुम बढ़े चलो।
—
मेरा देश महान है
मेरा देश महान है।
यह ऋषियों का देश है
यह मुनियों का देश है
यहां वेद का ज्ञान है
मेरा देश महान है।
मिला राम का, कृष्ण का
महावीर का, बुद्ध का
गांधी का वरदान है
मेरा देश महान है।
वाल्मीकि का, व्यास का
कबिरा – तुलसीदास का
यहां गूंजता गान है
मेरा देश महान है।
नरसी, नानक देव की
मीरा की, रैदास की
भक्ति प्रेम की खान है
मेरा देश महान है।
इसके नेक विचार में
इस सारे संसार में
हर इंसान समान है
मेरा देश महान है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited