Independence Day 2024 Makeup Tips: 15 अगस्त पर चेहरे से छलकेगा देशप्रेम, स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे करें तिरंगा मेकअप, चेहरे से नहीं हटेगी किसी की नजर

Independence Day 2024 Makeup Tips: आज 15 अगस्त यानी आजादी का दिन है। इस खास दिन को मनाने का हर किसी का अलग अंदाज है। अगर आपको आज स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में जाने के लिए तैयार होना है तो आज हम आपको इस खास दिन पर मेकअप कैसे करें, ये बताएंगे। साथ ही तैयार होने के कुछ खास टिप्स भी देंगे।

Tricolour Makeup Looks Tips In Hindi For Independence Day 2024

Independence Day 2024 Makeup Tips: इस साल भारत देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (78th Independence) मना रहा है। इस खास दिन पर हर कोई अपनी देशभक्ति किसी न किसी रूप में दिखा रहा है। ऐसे में महिलाएं तिरंगे के रंग की साड़ी पहनती हैं। साथ ही तिरंगा मेकअप करना भी पसंद करती हैं। अगर आपको भी आज के खास दिन पर अपने स्कूल, कॉलेज या दफ्तर जाना है तो आप अपनी तिरंगा रंग की साड़ी के साथ खूबसूरत मेकअप (Makeup Tips) भी कर सकती हैं। आज हम आपको स्वतंत्रता दिवस स्पेशल मेकअप (Independence Day Makeup) करना बताएंगे। साथ ही ये मेकअप के साथ आप और क्या खास ट्राई कर सकते हैं।

1) तिरंगा रंग में रंगा हो आई लाइनर

Eye Liner For Independence Day 2024

स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरे मेकअप में सबसे ज्यादा खास आई लाइनर ही होता है। इसपर हर किसी की नजर रहती है। ऐसे में आपको तिरंगा के रंग का ही लाइनर लगाना है।

2) ब्लश का रंग हो केसरिया

Independence Day Makeup Tutorial

अब 15 अगस्त का दिन है तो गालों पर ब्लश भी केसरिया रंग का ही होना चाहिए न। ज्यादा डार्क नहीं लेकिन शेड ऑरेंज या केसरिया ही चूनें।

End Of Feed