Baby Photoshoot ideas: स्वतंत्रता दिवस पर बेबी के फोटोशूट आइडियाज, इस तरह दिखाएं देशभक्ति का ये क्यूट अंदाज

Baby Photoshoot ideas: बेबी फोटोशूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। बच्चे के पैदा होते ही पेरेंट्स इन यादगार पलों को कैद करने के लिए फोटोशूट कराते हैं। अलग-अलग थीम और स्‍टाइल के फोटोशूट का चलन काफी देखने को मिल रहा है। हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि वो खास पलों को तस्वीरों में कैद करें। फोटो खिंचाने का चलन बहुत पहले से चला आ रहा है, लेकिन मौजूदा वक्त में मां-बाप अपने बच्चे के यादगार पलों को कैद करने के लिए स्टाइलिश फोटोशूट कराते हैं।

Independence Day Baby Photoshoot Ideas at Home

Baby Photoshoot ideas: बेबी फोटोशूट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। बच्चे के पैदा होते ही पेरेंट्स इन यादगार पलों को कैद करने के लिए फोटोशूट कराते हैं। अलग-अलग थीम और स्‍टाइल के फोटोशूट का चलन काफी देखने को मिल रहा है। हर मां-बाप की ख्वाहिश होती है कि वो खास पलों को तस्वीरों में कैद करें। फोटो खिंचाने का चलन बहुत पहले से चला आ रहा है, लेकिन मौजूदा वक्त में मां-बाप अपने बच्चे के यादगार पलों को कैद करने के लिए स्टाइलिश फोटोशूट कराते हैं। खास पलों की यादें तो हमारे साथ हमेशा रह जाती है लेकिन तस्वीरें उन पलों को तरोताजा कर देती हैं। बच्चे का बर्थडे हो या फिर बच्चे का जन्म हर मौके पर तस्वीरें क्लिक करवाई जाती है। अगर आपके घर भी नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है और इस स्वतंत्रा दिवस के मौके को आप यादगार बनाना चाहते हैं और इन सुनहरे लम्हों को कैद करना चाहते हैं तो बॉलीवुड सेलिब्रेटीज की तरह बेबी फोटोशूट करा सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल बेबी फोटोशूट आइडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं। यहां देखें बेबी फोटोशूट के ट्रेंडी आइडियाज।

स्वतंत्रता दिवस के लिए बेबी फोटोशूट आइडियाज

बेबी को गोद में लेकर कराएं फोटो

बच्चा सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब होता है। इसलिए कहा जाता है कि मां और बच्चे के बीच का रिश्ता सबसे खूबसूरत और प्यारा होता है। ऐसे में आप अपने बच्चे को गोद में लेकर इस तरह फोटोशूट कर सकती हैं। इस तस्वीर में आप देख सकती हैं कि कॉमेडियन भारती किस तरह अपने बच्चे की तरफ देख रही हैं। आपको भी ठीक इसी तरह फोटो क्लिक करवा सकती हैं। आप चाहें तो बैठकर भी फोटो क्लिक करवा सकती हैं। ये फोटोशूट इन दिनों काफी ट्रेड में है।

बेबी के साथ पेरेंट्स की फोटोशूट

अगर आप चाहें तो बेबी के साथ इस तरह भी फोटोशूट करा सकते हैं। गुरमीत और देबीना का क्यूट बेबी फोटोशूट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अगर न्यू बॉर्न बेबी है तो आप बच्चे को बीच में इस तरह गोद में लेकर किस करते हुए फोटोशूट करा सकते हैं। वहीं अगर आपका बच्चा हल्का बड़ा है तो पेरेंट्स उसकी उंगलियां पकड़कर चलते हुए फोटोशूट करा सकते हैं।

End Of Feed