Rohit Sharma Networth: 200 करोड़ रुपए की नेटवर्थ, तीन करोड़ रुपए की कार, ऐसी लग्जरी लाइफ जीते हैं रोहित शर्मा
Rohit Sharma Networth: रोहित शर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। मैदान के बाहर रोहित शर्मा लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। वह करोड़ों की प्रॉपर्टी के भी मालिक हैं। जानिए रोहित शर्मा की नेटवर्थ, प्रॉपर्टी और लग्जरी कार कलेक्शन
Rohit Sharma
मुख्य बातें
- रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
- रोहित शर्मा पिछले एक साल से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
- मैदान का बाहर रोहित शर्मा लग्जरी लाइफ जीते हैं।
Rohit Sharma Networth: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को हराकर भारत अपने ग्रुप में इस वक्त टॉप पर है। पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद दूसरे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा था। रोहित शर्मा ने साल 2007 में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लग्जरी लाइफ जीते हैं। वह करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। संबंधित खबरें
रोहित शर्मा 200 करोड़ रुपए से अधिक नेटवर्थ (Rohit Sharma Networth) के मालिक हैं। मैच फीस के अलावा रोहित शर्मा आईपीएल के जरिए भी कमाई करते हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा कई कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। साल 2022 में मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपए देकर रीटेन किया है। रोहित शर्मा बीसीसीआई के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ए प्लस ग्रेड में हैं। 'ए प्लस' ग्रेड में खिलाड़ियों को सात करोड़ रुपए दिए जाते हैं। इसमें रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी हैं।संबंधित खबरें
इन लग्जरी गाड़ियों के हैं मालिकसंबंधित खबरें
रोहित शर्मा को लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं। उनकी कार में बीएमडब्लू 5M सीरीज की कार है। इसकी कीमत लगभग 1.6 करोड़ रुपए है। इसी साल उन्होंने लैंबॉर्गिनी उरुस कार खरीदी है। इसकी कीमत तीन करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज, ऑडी, स्कोडा और फॉर्च्यूनर जैसी कार भी हैं। रोहित शर्मा के पास मुंबई में एक लग्जरी फ्लैट के भी मालिक है। ये फ्लैट टावर बिल्डिंग की 29वीं बिल्डिंग पर है। इस फ्लैट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। छह हजार स्क्वायर फीट में फैले इस फ्लैट से अरब सागर साफ नजर आता है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है।संबंधित खबरें
रोहित शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंने 45 टेस्ट मैच में 46.13 की औसत से 3,137 रन बनाए हैं। इसके अलावा 233 वनडे में 9,376 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा ने तीन दोहरे शतक जड़े हैं। 144 टी20 में 3,794 रन बनाए हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम पांडे author
शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited