Hyderabadi Biryani Recipe: बिरयानी के गजब शौकीन हैं मोहम्मद सिराज, ईद पर ट्राई करें ये रेसिपी - सब चाटते रह जाएंगे उंगलियां

Biryani Recipe in Hindi (बिरयानी कैसे बनती है): ईद के खास मौके पर दावत के लिए कुछ लजीज बनाने का मन है, तो बिरयानी से बेहतर क्या हो सकता है। यहां देखें खास बिरयानी कैसे बनती है, वेज बिरयानी के मसाले और ईद स्पेशल हैदराबादी बिरयानी की खासमखास रेसिपी, जिसे खाते हर कोई अपनी उंगलियां चाटता रह जाएगा।

Indian cricketer mohammad siraj favorite biryani hyderabadi biryani veg recipe eid milad un nabi recipes in hindi

Hyderabadi Biryani Veg recipe in Hindi (बिरयानी की रेसिपी): दावत-ए-ईद के लिए कुछ बहुत ही लजीज बनाने का मन है, तो झटपट घर पर ही बिरयानी बनाई जा सकती है। जो स्वाद में तो गजब है ही, साथ ही बनाने में भी आसान है। चावल और खड़े मसालों वाली बिरयानी को जब आप हैदराबादी स्टाइल में बनाएंगे, तो बेशक ही हर कोई उंगलियां चाटते रह जाएगा। यहां देखें क्रिकेटर मोहम्मद सिराज की पसंदीदा बिरयानी को शाकाहारी स्टाइल में बनाने का बेहतरीन तरीका क्या है। बिरयानी के मसाले और घर पर स्वादिष्ट बिरयानी कैसे बनाएं।

बिरयानी कैसे बनाएं, Veg Biryani Recipe in Hindi

सामग्री
  • चावल
  • तेजपत्ता
  • दालचीनी
  • लौंग
  • इलायची
  • नमक
  • सब्जियां
  • तेल
  • जीरा
  • बारीक कटा प्याज
  • हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
  • हल्दी
  • लाल मिर्च
  • गरम मसाला
  • टमाटर
  • शक्कर
  • धनिया
बिरयानी की रेसिपी
घर पर ईद स्पेशल लजीज बिरयानी तैयार करनी है, तो सबसे पहले आपको एक चावल तैयार करने होंगे। जिसके लिए आपको एक कप पानी, तेजपत्ता, दालचीनी, लौंग, इलायची, चावल और नमक को नॉन स्टिक पैन में अच्छा मुलायम होने तक पका लेना है। फिर चावल को छलनी से छान कर अलग रख देना है। चावल तैयार हो जाएं, फिर आपको ग्रेवी की तैयारी करनी होगी, जिसके लिए एक नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें और जीरे का तड़का लगाएं। एक बार जब जीरा अच्छे से चटकने लगे तब आपको उसमें प्याज को अच्छे से भून लेना है। फिर अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च और गरम मसाला ड़ालकर लजीज ग्रेवी तैयार कर लें। फिर इसी ग्रैवी में बारीक कटे टमाटर और थोड़ा सा पानी ड़ालकर अच्छे से मिलाएं और थोड़ा और पका लें। एक बार जब सारी चीजे अच्छे से पक जाए, तब आपको उसमें सब्जियां ड़ालकर उन्हें भी पका लेना है।
End Of Feed