Indian Dad Jokes in Hindi: बाप-बेटे की मजेदार नोंकझोक पढ़ आएगा मजा, देखें शानदार और लोटपोट इंडियन डैड जोक्स हिंदी में
Indian Dad Jokes in Hindi (इंडियन डैड जोक्स हिंदी में): बेटे का लड़कपन और बाप की सख्ती, ये हर घर में देखने को मिलती है। बाप और बेटी का रिश्ता भी काफी कोमल होता है। पिता और उसके बच्चों की इस प्यार भरी नोंकझोक से आपको गुदगुदाने के लिए हम आज इंडियन डैड जोक्स हिंदी में लेकर आये हैं जो आपको लोटपोट कर देंगे।
इंडियन डैड जोक्स हिंदी में
Indian Dad Jokes in Hindi (इंडियन डैड जोक्स हिंदी में): पिता का प्रेम बच्चों के साहस और भविष्य की नींव होता है। पिता की डांट में भी प्यार का कोई न कोई रस छिपा होता है। आजकल के स्मार्ट बच्चें अपनी पापा-मम्मी को जवाब देने और परेशान करने में पीछे नहीं हटते हैं और उन्हें भी किसी नए अंदाज में अपनी बातों को मनवाना पड़ता है। आज की तनावपूर्ण जिंदगी में हम सभी कही न कही हंसना भूल जाते हैं जिस वजह से हम आज आपके लिए कुछ ऐसे शानदार और अतरंगी जोक्स लेकर आये हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। आगे देखिये इंडियन डैड जोक्स हिंदी में, बाप-बेटा जोक्स, पापा की परी जोक्स, लेटेस्ट डैड जोक्स और फनी डैड जोक्स।
Indian Dad Jokes in Hindi (इंडियन डैड जोक्स हिंदी में)
1. पिता: बेटा पहले तो तुम मुझे पापा बुलाती थी, अब डैड क्यों कहने लगी हो?
बेटी: अरे डैड, वो 'पापा' बोलने में मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है न!
2. पापा – नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की
बेटा – मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है ।
पापा – मुझे किस बात की जलन
बेटा – क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते
3. बेटा – मुझे शादी नहीं करनी!!
मुझे सभी औरतों से डर लगता है!
पिता- कर ले बेटा!
फिर एक ही औरत से डर लगेगा,
बाकी सब अच्छी लगेंगी।
4. पापा: बेटा ज़रा बताना कि 5 के बाद क्या आता है?
बेटा : पापा 6 और 7
पापा : शाबाश बेटा, कितना समझदार है तु अब बता उसके बाद क्या आता है?
बेटा : उसके 8,9,10 और फिर गुलाम, बेगम और बादशाह...
5. नर्स: मुबारक हो शर्मा जी, आपके घर लड़का हुआ है!
पिता: हे भगवान! ये कैसी टेक्नॉलजी है कि बीवी में अस्पताल में है और बच्चा घर पर पैदा हुआ है..
6. बाप बेटे से- तुम मुझे अपना बाप नहीं बल्कि अपना दोस्त समझो...तुम मुझसे कुछ भी खुलकर कह सकते हो...
बेटा- सुन भाई वो पड़ोस वाले शर्मा की जो बेटी है उसका नंबर दिलवा दे न...
(फिर क्या चप्पल टूटने तक जमकर कुटाई हुई...)
7. आलसी बेटा- पापा एक गिलास पानी देना।
बेटा- प्लीज, दे दो ना...
पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा।
बेटा- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना।
8. LKG के बच्चे के पेपर में 0 आया.
गुस्से से पिता: यह क्या है?
बच्चा: पिताजी, शिक्षक के पास स्टार खत्म हो गए थे
इसलिए उसने मून दे दिया
9. एक बच्चा रो रहा था, उसके पिता ने रोने का कारण पूछा तो
बच्चा बोला- 10 रुपये दो, तब बताऊंगा…
पिता ने बेटे को 10 रुपये दे दिए और कहा- अब बताओ बेटे! तुम क्यों रो रहे थे?
बच्चा बोला – मैं तो 10 रुपये के लिए ही रो रहा था, अब मिल गया!
10. पापा: बेटा अपना रिजल्ट दिखा।
बेटा : नहीं दिखाऊंगा
पापा : क्यों ?
बेटा : क्योंकि गोपनीयता एक मौलिक अधिकार है।
आज ही इन मजेदार चुटकुलों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें। ये सभी इंडियन डैड जोक्स हिंदी में, बाप-बेटा जोक्स, पापा की परी जोक्स, लेटेस्ट डैड जोक्स और फनी डैड जोक्स मनोरंजन और मजाक के लिए हैं। कृपया इसे व्यक्तिगत रूप से न लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
मेधा चावला author
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited