Indian Dad Jokes in Hindi: बाप-बेटे की मजेदार नोंकझोक पढ़ आएगा मजा, देखें शानदार और लोटपोट इंडियन डैड जोक्स हिंदी में

Indian Dad Jokes in Hindi (इंडियन डैड जोक्स हिंदी में): बेटे का लड़कपन और बाप की सख्ती, ये हर घर में देखने को मिलती है। बाप और बेटी का रिश्ता भी काफी कोमल होता है। पिता और उसके बच्चों की इस प्यार भरी नोंकझोक से आपको गुदगुदाने के लिए हम आज इंडियन डैड जोक्स हिंदी में लेकर आये हैं जो आपको लोटपोट कर देंगे।

इंडियन डैड जोक्स हिंदी में

Indian Dad Jokes in Hindi (इंडियन डैड जोक्स हिंदी में): पिता का प्रेम बच्चों के साहस और भविष्य की नींव होता है। पिता की डांट में भी प्यार का कोई न कोई रस छिपा होता है। आजकल के स्मार्ट बच्चें अपनी पापा-मम्मी को जवाब देने और परेशान करने में पीछे नहीं हटते हैं और उन्हें भी किसी नए अंदाज में अपनी बातों को मनवाना पड़ता है। आज की तनावपूर्ण जिंदगी में हम सभी कही न कही हंसना भूल जाते हैं जिस वजह से हम आज आपके लिए कुछ ऐसे शानदार और अतरंगी जोक्स लेकर आये हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। आगे देखिये इंडियन डैड जोक्स हिंदी में, बाप-बेटा जोक्‍स, पापा की परी जोक्‍स, लेटेस्ट डैड जोक्स और फनी डैड जोक्स।

Indian Dad Jokes in Hindi (इंडियन डैड जोक्स हिंदी में)

1. पिता: बेटा पहले तो तुम मुझे पापा बुलाती थी, अब डैड क्यों कहने लगी हो?

बेटी: अरे डैड, वो 'पापा' बोलने में मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है न!

End Of Feed