Indian Husband-Wife Jokes: पति-पत्नी के बीच प्यार और नोंक-झोंक दिखाते हैं ये चुटकुले, यहां पढ़ें हसबैंड-वाइफ जोक्स इन हिंदी
Indian Husband-Wife Hindi Jokes (पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी): हर भारतीय घर में पति और पत्नी के बीच झगड़े होते हैं। मियां-बीवी की इस तकरार में जल्दी कोई सुलह कराने के लिए भी नहीं पड़ता है। लेकिन अगर आप उनमें से हैं जिन्हें अपने पार्टनर को और परेशान करने या चिढ़ाने के लिए जोक्स चाहिए तो पढ़िए पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी, पति- पत्नी जोक्स फॉर व्हाट्सएप्प, पति-पत्नी जोक्स शायरी।
Husband Wife Jokes in hindi, Pati Patni ke chutkule
Indian Husband-Wife Hindi Jokes (पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी): प्यार, हंसी, मजाक और नोक झोंक के कई रंगों से रंगा पति और पत्नी का रिश्ता ऐसे ही प्यार की मिसाल बनता है। कभी तीखा तो कभी मीठा और कभी प्यार तो कभी तकरार के जायकों से पति-पत्नी का रिश्ता घिरा रहता है। लेकिन अगर आप भी अपने पार्टनर को चुटकुलों और जोक्स के माध्यम से हंसाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे अजब-गजब और अतरंगी पति-पत्नी जोक्स, पति- पत्नी जोक्स फॉर व्हाट्सएप्प और पति-पत्नी जोक्स शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने के साथ-साथ अपने पार्टनर को भी भेज कर उनका मूड सही कर सकते हैं। यहां पढ़िए पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी, पति- पत्नी जोक्स फॉर व्हाट्सएप्प और पति-पत्नी जोक्स शायरी।
Indian Husband-Wife Hindi Jokes
- पत्नी: आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति: मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है
- पत्नी- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है?
पति- मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है डार्लिंग!
पत्नी- जैसे कि बताओ ना?
पति- जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा, तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू, तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी, तुम्हारी बुआ की लड़की सपना, तुम्हारे पड़ोसी की बेटी मौनी, तुम्हारी सहेली प्रिया... फिर क्या था..
पति के दोनों घुटनों और जबड़े का इलाज चल रहा है।
- पति: मैच वाला चैनल लगाओ..
पत्नी: नहीं लगाउंगी
पति: देखू लूंगा..
पत्नी: क्या देख लोगे?
पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो..
- तबीयत खराब थी न कोई दवा काम आई न कोई ताबीज काम आया,
फोन कर लड़ी जो मैं पति से……फिर जाकर मुझे थोड़ा आराम आया।
- आपकी पत्नी को आने लगा है
आप पर बिना बात के प्यार,
तो समझ लीजिए आपका
खर्चा होने वाला है बेशुमार।
- पति पत्नी में झगड़ा हुआ..
पति घर से चला गया
पति (रात को फोन पर) खाने में क्या है?
पत्नी: जहर!
पति: मैं देर से आऊंगा, तुम खाकर सो जाना.
- पति- हिपनोटाइज करना क्या होता है?
पत्नी- किसी को अपने कंट्रोल में कर के अपनी मर्जी का काम करवाना.
पति- चल झूठी, उसे तो शादी कहते हैं।
- पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा : काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती..
पत्नी: काश तुम अदरक होते, कसम से.. जी भर के कूटती...
- पत्नी: तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो?
पति: देखो जब टीवी में खराबी आती है तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है..
ताने तो कंपनी वाले ही खाते हैं.
Note: आज ही इन मजेदार चुटकुलों को अपने फैमली और दोस्तों के व्हाट्सएप्प ग्रुप में भेजें। ये सभी पति-पत्नी जोक्स इन हिंदी, पति- पत्नी जोक्स फॉर व्हाट्सएप्प और पति-पत्नी जोक्स शायरी मनोरंजन और मजाक के लिए हैं। कृपया इसे व्यक्तिगत रूप से न लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
Retirement Wishes in Hindi: इन बेहतरीन शब्दों से दें रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, नई पारी के लिए देखें हैपी रिटायरमेंट विशेज हिंदी में
Right Way To Use Face Wash: क्या आप भी फेसवॉश करते समय करते हैं ये गलतियां? यहां जान लें सही तरीका
Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से किया 'किनारा', जानिए कब और क्यों काम से ब्रेक लेना जरूरी, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Ahmad Faraz Shayari: अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिले.., मोहब्बत की दुनिया में मिसाल बन चुके हैं अहमद फ़राज़ के ये 21 मशहूर शेर
गंजी खोपड़ी पर भी उग आएंगे नए बाल, बस इस तरह करें मेथी दाने का इस्तेमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited