होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Curd Recipes: दही से ट्राई करें ये 3 तरह की टेस्टी रेसिपी, बनने में आसान तो उंगलिया चाटकर खाएंगे मेहमान

Indian Recipes With Dahi: गर्मी में दही खाने का अलग ही मजा आता है। इसी दही से आप अलग-अलग तरह की रेसिपी भी ट्राई कर सकते हैं। यहां दही से बनने वाली इंडियन डिशेज और उनकी पूरी रेसिपी दी गई है, जिन्हें आप डिनर या लंच में बना सकते हैं। साथ ही अपने मेहमानों को भी खिला सकते हैं।

indian recipes with dahiindian recipes with dahiindian recipes with dahi
indian recipes with dahi

Indian Recipes With Dahi: अगर आपको भी दही खाना पसंद है तो आपको दही से बनने वाली डिशेज भी खूब पसंद आएंगी। अब तो गर्मियों का मौसम आ रहा है और इस मौसम में सबसे ज्यादा दही का इस्तेमाल होता है। दही ठंडी होती और ताजगी देने का काम करती है। वैसे तो आपने अबतक दही की लस्सी और दही बड़े ट्राई किए ही होंगे लेकिन यहां हम आपको दही से बनने वाली 3 ऐसी डिशेज के बारे में बताएंगे, जो आपके खाने की प्लेट की शोभा बढ़ा देती हैं। इन रेसिपीज को ट्राई करके आप अपने परिवार का दिल जीत सकते हैं।

1) दही के शोले

दही के शोले बनाने की सामग्री-

ब्रेड- 6

हंग कर्ड- 1 कप

पनीर- 100 ग्राम

शिमला मिर्च- ½ कप

गाजर- ½ कप

हरी मिर्च- 4

हरा धनिया- 2-3 टेबल स्पून

काली मिर्च पाउडर- ¼ टेबल स्‍पून

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज