Tanning problem in winter सर्दी में लें आराम से धूप का मजा, टैनिंग हटाने के ये हैं उपाय
सर्दियों में धूप सभी को अच्छी लगती है लेकिन कई लोग स्किन टैंनिग की डर से धूप का मजा नहीं ले पाते है। हालांकि रसोई में मौजूद हल्दी, बेसन और नींबू जैसी चीजों से टैंनिग से छुटकारा पाया जा सकता है।
एलोवेरा जेल, हल्दी और चंदन का उपयोग दिलाएगा निजात
- धूप के असर से काली पङ जाती है स्किन
- आसान घरेलू उपायों से टैंनिग से मिल सकता छुटकारा
- एलोवेरा जेल टैंनिग दूर करने में मददगार
Tanning problem in winter सर्दी के मौसम में गुनगुनी धूप सभी को अच्छी लगती है, लेकिन टैनिंग की डर अक्सर लोग ज्यादा देर धूप का मजा लेने से घबराते हैं। इस समय में भले ही धूप बहुत कङी नहीं होती है लेकिन लंबे समय तक बगैर हाथ पैर ढके धूप में रहने से टैनिंग के साथ-साथ स्किन के रफ होने का खतरा रहता है। टैनिंग का अर्थ है धूप के प्रभाव से त्वचा का काला पड़ जाना। लेकिन घबराएं नहीं कुछ आसान से घरेलू उपायों की मदद से त्वचा के कालेपन को हटाया जा सकता है। तो इस विंटर में आराम से लें गुनगुनी धूप का मजा.....
एलोवेरा से दूर करें टैनिंग
एलोवेरा की मदद से स्किन से टैनिंग हटाई जा सकती है। एलोवेरा के ताजे जेल को हाथ-पैर, गर्दन और चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा की रंगत हल्की होगी। हालांकि इस उपाय का असर आपको तुरंत देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन धीरे-धीरे कालापन कम होने लगेगा।
कोकोआ बटर
कोकोआ बटर की मदद से टैन हुई स्किन से राहत संभव है। इसमें सैचुरेटेड फैट की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनॉयड्स भी मौजूद होते हैं। कोकोआ बटर की मदद से त्वचा में झुर्रियां, एक्ने और दाग-धब्बों की समस्या भी दूर होती है। कोकोआ बटर को कोकोनट मिल्क के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चैन हुई त्वचा पर लगाएं। 15 मिनट बाद पानी से त्वचा को धो लें।
चंदन और हल्दी
सर्दियों में धूप से काली पङी त्वचा की पुरानी रंगत पाने के लिए हल्दी और चंदन का उपयोग करें। चंदन पाउडर को हल्दी के साथ मिलाएं। उसमें थोड़ा सी मलाई या कच्चा दूध डालें। पेस्ट को त्वचा पर लगा लें। चंदन में कूलिंग प्रॉपर्टी होती है। धूप से झुलसी त्वचा को राहत देने के लिए यह एक कारगर उपाय है। वहीं हल्दी में टैनिंग दूर करने के गुण होते हैं। हल्दी और चंदन के पैक को चेहरे, हाथ-पैर और शरीर के अन्य अंगों में भी लगा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited