Instagram Caption For Boys, Girls In Hindi: मोहब्बत है इसलिए..प्यार भरे कैप्शन से बनाएं अपनी Insta Post को शानदार

Instagram Captions For Boys, Girls, Friends and Love In Hindi: यदि आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ के शानदार कैप्शन लगाकर लोगों को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए शानदार Instagram captions का एक पूरा पैकेज लेकर आए हैं। इसके जरिए आप लाइक और कमेंट की बरसात कर सकते हैं।

Instagram Captions For Boys, Girls, Friends and Love

Instagram Captions For Boys, Girls In Hindi: इन शानदार कैप्शन से बनाएं अपनी पोस्ट को शानदार

Instagram Captions For Boys, Girls, Friends and Love In Hindi: इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करना किसे पसंद नहीं होता, वहीं पोस्ट के साथ यदि Captions भी जबरदस्त हो तो लाइक और कमेंट्स की भरमार हो जाती है। इतना ही नहीं यह ब्लूटिक वेरिफिकेशन में भी मदद करता है। साथ ही आप इसका अपने किसी दोस्त या खास के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए शानदार इंस्टाग्राम कैप्शन लेकर आए हैं। जिसे आप अपनी फोटोज व वीडियोज के साथ शेयर कर इसे शानदार बना सकते हैं।

Instagram Captions For Boys, Girls, Friends and Love In Hindi

- रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं, जब हमारे फोटो Insta पर Upload हो जाते हैं।

- खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।

Instagram Captions For Boys In Hindi

बाप की दौलत पर क्या घमंड करना, मजा तो तब है जब, दौलत अपनी हो और घमंड बाप करे।

हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है।

Instagram Captions For Girls In Hindi

तेरा गुरूर ऐसे तोड़ेंगे, कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे।

मेरे बारे में इतना मत सोचना, मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं।

Instagram Captions For Friends In Hindi

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम।

ठोकर लगने से चीजें टूट जाती हैं, लेकिन इंसान ठोकर लगते से बनता है।

Instagram Captions For Love In Hindi

मोहबत है इसलिए जाने दिया, ज़िद होती तो बांहों में होती।

बंदा खुद की नजरों में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।

Instagram Captions For Boys Attitude

हम सादगी से झुक क्या गए, तुमने हमें गिरा हुआ ही समझ लिया।

मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं, तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।

Instagram Captions For Girls Smile In Hindi

अब सजा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना, अगर में बेगुनाह निकला तो तुम्हें अफ़सोस बहुत होगा।

हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास लिखते हैं, समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं।

खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में जानिए आखिर क्या था उस किताब में

1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में

Manoj Muntashir Shayari रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर

Korean Glass Skin Remedy चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन

Republic Day Poem दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश फोटो कोट्स आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना कोट्स शायरी हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status Images

हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited