Instagram Captions for Boys: रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं..., ऐसे Instagram Caption से बनाएं अपनी Insta Post को शानदार
Instagram Captions for Boys in Hindi : यदि आप अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ के साथ शानदार कैप्शन लगाकर लोगों को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे ही शानदार Instagram captions का एक पूरा पैकेज लेकर आए हैं।
Instagram Captions for Boys: इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करना किसे पसंद नहीं होता और पोस्ट के साथ में यदि Captions भी जबरदस्त हो तो आपकी पोस्ट लोगों को और भी ज्यादा पसंद आती है। कई बार जब हम कोई पोस्ट करने जा रहे होते हैं तो हमें एक अच्छा कैप्शन नहीं सूझता है। युवाओं की समस्या के समाधान के लिए हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक शानदार Instagram Caption जो आपकी पोस्ट में चार चांद लगा देंगे। आप नीचे दिए गए कैप्शन को जब अपनी पोस्ट के साथ साझा करेंगे तो आपका प्रभाव बनेगा।
Instagram Captions for Boys in Hindi
- रेगिस्तान भी हरे हो जाते हैं, जब हमारे फोटो Insta पर Upload हो जाते हैं।
- खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।
- बाप की दौलत पर क्या घमंड करना, मजा तो तब है जब, दौलत अपनी हो और घमंड बाप करे।
- हम दुनिया से अलग नहीं, हमारी दुनिया ही अलग है।
- तेरा गुरूर ऐसे तोड़ेंगे, कि देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे।
- मेरे बारे में इतना मत सोचना, मैं दिल में आता हूं समझ में नहीं।
- शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम।
- ठोकर लगने से चीजें टूट जाती हैं, लेकिन इंसान ठोकर लगते से बनता है।
- मोहब्बत है इसलिए जाने दिया, ज़िद होती तो बांहों में होती।
- बंदा खुद की नजरों में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।
- हम सादगी से झुक क्या गए, तुमने हमें गिरा हुआ ही समझ लिया।
- मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं, तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए।
- अब सजा दे ही चुके हो तो मेरा हाल ना पूछना, अगर में बेगुनाह निकला तो तुम्हें अफ़सोस बहुत होगा।
- हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास लिखते हैं, समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं।
- खामोशियां बेवजह नहीं होती, कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited