Instagram Captions For Couples: ब्रेकअप के बाद भी लौट आएगा प्यार, इंस्टा स्टोरी में लिखें ये बेस्ट कैप्शन

Best Instagram Captions for Couples in Hindi 2023: अगर आप इंस्टाग्राम के जरिए अपने पुराने प्यार को मैसेज देना चाहते हैं या फिर प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं, तो इन इंस्टाग्राम कैप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां देखें प्रेमी-प्रेमिकाओं से जुड़े बेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में या बेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शंस फॉर कपल्स इन हिंदी।

Instagram Captions For Couples: ब्रेकअप के बाद भी लौट आएगा प्यार, इंस्टा स्टोरी में लिखें ये बेस्ट कैप्शन

Best Instagram Captions for Couples in Hindi 2023: लोग आए दिन सोशल मीडिया साइट के जरिए अपनी हर छोटी बड़ी बात लोगों से शेयर करते हैं। इसके साथ कुछ कैप्शन का भी इस्तेमाल करते हैं। इसी के साथ आज हम यहां कपल्स को डेडिकेट करने वाले कुछ कैप्शन लेकर आए हैं। असल में, प्यार हमारे जीवन का अनमोल तोहफा होता है, जिसे हम हमेशा खुश देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर आपकी आपके पार्टनर के साथ फाइट हो गई है या फिर आप अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे, पर आप थोड़े असहज महसूस कर रहे हैं तो ये कैप्शन दिल खोल कर बातें रखने में आपकी मदद कर सकते हैं। यहां देखें कपल्स के लिए बेस्ट इंस्टाग्राम कैप्शन हिंदी में।

कपल्स के लिए बेस्ट हैं ये इंस्टाग्राम कैप्शन (Instagram Captions for Couples):

  • घर नहीं पूरा गांव सजेगा, जब तेरे नाम के पीछे हमारा सरनेम लगेगा।
  • दुनिया में प्रेम इसलिए अडिग है, क्योंकि प्यार आज भी वफ़ादार है।
  • तुम समुद्र हो, दिल मेरा दरिया है, जो सांसे चलती है, मेरे दिल में उसका तू ही जरिया है।
  • चांद को भी मिल गई चांदनी, अब सितारों का क्या होगा, अगर मोहब्बत एक से ही करली, तो बाकी हजारों का क्या होगा।
  • जो लड़की तुम्हारी बात सुन कर, तुम पागल होकर कहती है ना वही तुमसे सच्चा प्यार करती है।
  • जाने ऐसी क्या बात है 'इश्क' में? लोग मरते हैं, मगर फिर भी करते हैं।
  • नाम लिखने वाले ऐसे चक्के आपके वजूद पर हैं, कि आपके नाम को भी कोई मील जाता है, तो भी भ्रम हो जाता है।
  • लोग आंखों की आंखों में आंखें डाल कर लिप्सा का इजहार करते हैं, हमारी तो पलकें ही झुक जाती हैं, आपका नाम सुन लेते हैं।
  • इश्क करो तो स्माइल कर, किसी को धोखा न दो अपना बना कर, करलो याद जब तक जिंदा हैं, फिर न कहना गया दिल में याद बसा कर।
  • तन्हाई भी मेरे पास आने से डरती है, उसे भी सहज होगा कि हमें कोई अपनी जान से भी ज्यादा चाहिए।
  • खुदा करें जीवन में ऐ मुकाम आयें, लेन भूलने के दुवा करू लेकिन, हर दुवा मे तेरा नाम आएं।
  • आँखों में आँखों की रूढ़ियाँ बन गईं, जैसी चाहिए वैसी तकदीर बन गई, हमने तो सिर्फ रेत में उंगलियाँ कुजई की थीं, गौर से देखा तो आपकी तस्वीर बन गई।
  • पगली कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,जितना मैं तेरे लिए पागल हूँ।
  • जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू, लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू.
  • वर्कर प्यार कि कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।
  • आँखे तुम आँसू हो हमारे, दिल के धुंधके तुम्हारा - हमारी हो, खुदा बुलाये तुम्हें और मरना हमारी हो।
  • गाम ने हंसने ना दिया, सागर ने रुलाया ना, नींद आई तो तेरी याद ने, सोने न दिया।
  • जब हमें धोखा मिला प्यार में, तो जीवन में उदास हो गया, सोचा था कि इस रास्ते को छोड़ दूं, मोहल्ले में दूसरी आ गया।
  • ये जो निगाहों के प्याले है, ये मेरी जिंदगी के उजाले हैं।
  • झटके को कुछ तो अटक कर ले ऐ दिल , अभी तो पलक झपकते है, मुस्कुराना बाकी है उनके मेरे दोस्त।
  • उसकी सलामति की दुआ, रोज मांगते है। दिन में एक दफा खुद से भीख मांगते है।
  • प्यार की भी अलग ही प्रथा है, उम्र भर के लिए पल भर में हो जाती है।
  • तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या खुशी होगी, जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा।
  • हमारे दिल में कौन है ये राज़ सिर्फ हम ही देखते हैं।
  • इश्क़ बिना ज़िंदगी भर है, लेकिन इश्क़ के भी अपने उसूल है, कहते हैं इश्क़ में बहुत उल्फ़ते हैं, जब तेरे जैसे हो साथी तो सब कुबूल करते हैं।
  • भूल जाता हूं मैं सब कुछ तुम्हारे सिवा, यह मेरे साथ हुआ है, क्या इसी एहसास को दुनिया ने प्यार का नाम दिया है।
  • दिल तो है की स्टेटस दाल दू तेरे नाम का, पर मुझसे सहनशीलता नहीं होती की कोई और पसंद करें।
  • स्टंट की शूटर हो तुम, तिर नजर से भी सीधे दिल पे वार करती हो।
  • कभी मेरी नजरों से खुद को देखिए, खुद से प्यार ना हो जाए। तो बेशक छोड़ दो मुझे।
  • न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर, तेरे सामने आने से बहुत छुपाकर देखना अच्छा लगता है।
  • बेपनाह महोब्बत की थी और आज भी करता है, क्योंकि आंखों में आंसू हमें पसंद नहीं हैं।
  • कैसे करूँ मैं यादों की गिनती, साँसों का भी कोई होश रखता हूँ क्या.
  • जिस शख्स की गलती, 'गलती' ना लगे, किताब-ऐ-इश्क में उसे 'आशिक कहते हैं।
  • तू मेरी बस तू ही मेरा ख्वाब है, तू ही सक्रियता तू ही मुस्कान है, जी चाहता है यही कहता रहता हूं, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान है।
  • मेरे लिपो पर लफ़्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं, तेरे ज़िक्र से महकते हैं तेरी सजदे में झलक जाती हैं।
यकीनन, ये कैप्शन्स आपके रूठे आशिक को मनाने और उनका दिल जीतने में आपकी मदद करेगा। तो चलिए उन्हें खुश करने के लिए फटाफट से इंस्टा स्टोरी में इन कैप्शन को ऐड करिए और इस दिन को खुशनुमा बना दीजिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited