Jokes Hindi to tell friends: सोनू-मोनू की मस्खरी देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी! पढ़ें हंसी की पिचकारी छुड़ा देने वाले फनी जोक्स
Hindi Funny jokes to tell your friends (हसा हसा फनी जोक्स): दोस्ती के रिश्ते में मज़ाक न हो वो दोस्ती दोस्ती ही कहां? अगर आपके और आपके दोस्ते के बीच भी मस्खरी और मस्ती से भरा रिश्ता है, तो ये दोस्तों वाले चुटकुले आपको खूब पसंद आएंगे। देखें हंसा हंसाकर हंसी का ऊबार लाने वाले फनी जोक्स
International joke day jokes hindi funny jokes to tell your friends joke of the day हसा हसा फनी जोक्स
Jokes Hindi Funny jokes to tell your friends (हसा हसा फनी जोक्स): दोस्तों का रिश्ता ही हंसी, मज़ाक और (Jokes Hindi) मस्ती से भरा होता है, एक दूसरे की टांग खींचना कभी (Funny Jokes in Hindi) चिढ़ाना तो कभी लड़ लेना.. अगर आपके और आपके (Jokes to tell friends) दोस्तों के बीच का रिश्ता भी चटपटी चाट जैसा (Joke of the day) खट्टा मीठा है? तो ये दोस्ती वाले भयंकर फनी जोक्स आपके मन (Knock knock jokes funny jokes) को खूब गुदगुदाएंगे, देखें दोस्ती के नाम हिंदी के मजेदार चुटकुले
ये भी पढ़ें: वेज कबाब की आसान सी रेसिपी
Funny jokes for friends, दोस्ती के हसा हसा फनी जोक्स
- संजू : यार कल तो तू बहुत दूखी था, आज अचानक से इतना खुश कैसे हो गया
राजू : कल मेरी बीवी ने 7 हज़ार की साड़ी खरीद ली..
संजू : अच्छा तो आज क्या हुआ, भाभी ने साड़ी वापिस कर दी क्या..
राजू : अबे नहीं यार, मेरी पत्नी अब वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है..
- टप्पू : मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, तु बता क्या दूं?
पप्पू : ऐसा कर एक गोल्ड की रिंग दे दे..
टप्पू : कोई बड़ी चीज़ बता यार
पप्पू : तो फिर एक काम कर MRF का बड़ा सा टायर ही दे दे।
- एक पुराने दोस्त का फोन आया...
वीर : वाह भाई आज तो बड़े दिन बाद तुझे मेरी याद आ गई..
रणबीर : नहीं बे याद नहीं आई गलती से धत्त तुझे फोन लग गया..
- शानू : कैसा है भाई
पिंटू : बस ठीक हूं
शानू : भाई यार वो न कुछ पैसों की जरूरत है..
पिंटू : अच्छा भाई मुझे भी यार, कोई दे रहा हो तो बता देना
Jokes Hindi, मजेदार चुटकुले
- पहला दोस्त : ओये सुन! सेकेंड ईयर का रिजल्ट आ गया क्या?
दूसरा दोस्त : हां आ गया और अब तमीज से बात कर।
पहला दोस्त : क्यों?
दूसरा दोस्त : क्योंकि अब मैं तेरा सीनियर हूं।
- दोस्त : भाई मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की शादी हो रही है।
दूसरा दोस्त : अरे वाह...! बधाई हो...!
शादी कब है?
दोस्त : मेरी 2 नवंबर को और उसकी 11 नवंबर को।
- सोनू : जिंदगी में कभी दूसरा दिमाग लगवाने की नौबत लगी तो पक्का भाई तेरा ही लगवाउंगा
मोनू : मतलब तु मानता है ना मेरा दिमाग जीनियस का है..
सोनू: अबे हट, मुझे कोई ऐसा दिमाग चाहिएगा ना जो पहले कभी यूज ही न हुआ हो
- पिंकी : यार गाड़ी में पेट्रोल खत्म हो गया है, अब आगे नहीं लेकर जा सकते हैं..
टिंकी : अच्छा तो कोई बात नहीं ना, गाड़ी को रिवर्स गियर पर डाल ले घर वापिस चलते हैं..
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited