International Men's Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2023 कब है, जानें इस साल की थीम और बधाई संदेश
International Men's Day 2023 Date : नवंबर में इंटरनेशनल मेन्स डे' सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को आप भी अपने पिता, भाई, पति, सहकर्मी और दोस्तों के लिए काफी स्पेशल बना सकते हैं। हर साल एक अलग थीम पर अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है। यहां जानें इंटरनेशनल मेन्स डे की डेट, इंटरनेशनल मेन्स डे कब है, इंटरनेशनल मेन्स डे 2023 की थीम और इंटरनेशनल मेन्स डे की विशेज और बधाई संदेश।
International Men's Day 2023 Date
International Men's Day 2023 Date: अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1998 में त्रिनिदाद और टोबैगो में हुई थी। तब डॉ. जीरोम तिलकसिंह ने पुरुषों के योगदान को एक नाम देने का बीड़ा उठाया था जिसके बाद से ही उनके पिता के जन्मदिन यानी 19 नवंबर को दुनियाभर में पुरुष दिवस के रुप में मनाया जाता है। डॉ. जीरोम ने ही 'अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस' की पहल की थी। यह दिन खास तौर से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने के लिए मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाते हैं
अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस भारत समेत 60 से भी ज्यादा देशों में हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है। भारत में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार साल 2007 में सेलिब्रेट किया गया था।
इंटरनेशनल मेन्स डे 2023 थीम
हर साल इंटरनेशनल मेन्स डे की थीम को बदला जाता है। पिछले साल इसकी थीम 'पुरुषों और लड़कों की मदद का था। साल 2023 की थीम है जीरो मेल सुसाइड यानी दुनियाभर में पुरुषों के सुसाइड रेट को कम करना और उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने से रोकना।
International Men's Day 2023 wishes, Badhahi Sandesh
इन 10 शानदार हिंदी मैसेजेस और कोट्स को भेजकर आप अपने पिता, पति, भाई, सहकर्मी या दोस्तों को हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे विश कर सकते हैं!
1. हर दम खुशियां हो साथ, कभी दामन न हो खाली.. हम सब की तरफ से, हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे!
2. दिए जलते और जगमगाते रहें
आप हमेशा मुस्कुराते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
आप सभी को पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई.
3. दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चांद की रोशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
हैप्पी मेन्स डे.
4. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको 'मेन्स डे'
हमने आपको यह पैगाम भेजा है
विश यू हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे
5. आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है,
और मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं,
जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं,
एक हैं मेरे पापा और दूसरा है मेरा प्यारा भाई
6. मर्द को दर्द नहीं होता कहावत को सच मान कर,
ता उम्र अपना दर्द छिपाता है,
वो भी पुरुष ही होता है...
Happy International Men's Day 2023
7. एक अच्छा पुरुष वो है जो,
अपनी गलतियों को स्वीकार करे,
माफ करना और प्यार करना सीखे,
जो जरूरतमंद हैं उनकी मदद करे.
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे 2023
8. जिंदगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. पुरुष दिवस की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियां विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
10. परिवार की चट्टान बने हो.
हमेशा सहायता और देखभाल करते हो.
Happy International Men’s Day
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Atul Subhash केस से फिर उठा ये बड़ा सवाल, पुरुषों के सुसाइड के आंकड़े ज्यादा क्यों, किस वजह से जल्दी हारते हैं हिम्मत
Interdependent Relationship: क्या होता है इंटरडिपेंडेंट रिलेशनशिप, खुशी के लिए खुशी सेअपना रहे कपल्स, सफल शादी का रामबाण मान रहे एक्सपर्ट्स
Nails Care In Winter: सर्दियों में बार बार टूट रहे नाखून, तो इन आसान तरीकों से करें नेल केयर
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited