International Tea Day 2023: ये चाय और चाहत.. चाय प्रेमियों को चाय दिवस पर भेज दीजिए ये शायरी, कोट्स और मेसेज खिल उठेगा उनका चेहरा

International Tea Day 2023 shayari, wishes (चाय दिवस की शायरी, कोट्स): चाय की चुस्की के शौकीन हैं? चाय के बिना न आपके दिन की शुरुआत होती है, या शाम का आगाज़ तो चाय दिवस आप ही जैसे लोगों के लिए बनाया गया है। चाय लवर्स अंतराष्ट्रीय चाय दिवस पर दोस्तों, रिश्तेदारों को फोन पर भेजे ये शानदार शायरी, कोट्स और मेसेज और कहें हैप्पी चाय डे -

Chai, Chai shayari wishes quotes, international Tea day 2023

Chai, Chai shayari wishes quotes, international Tea day 2023

International Tea Day 2023, Happy Chai Day: चाय के शौकीनों के लिए चाय महज़ एक ड्रिंक नहीं, बल्कि एक एहसास है। ऐसा खूबसूरत एहसास, जिसके बिना जिंदगी कुछ फीकी सी लगती है। अगर आपके भी दिन की शुरुआत और शाम का आगाज़ चाय की चुस्की से ही होता है, तो आपके जैसे चाय लवर्स के लिए ही अतंराष्ट्रीय चाय दिवस बनाया गया है। बेशक ही चाय की एक चुस्की से सारा टेंशन अपने आप ही धुआं-धुआं हो जाता है। चाय दोस्तों के साथ टपरी पर पी जाएं या पार्टनर संग कंबल में बैठे बैठे, चाय आपको कभी निराश नहीं करेगी, यहां देखें इंटरनेशनल चाय दिवस पर अपने चाय लवर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के लिए शानदार शायरी, कोट्स और मेसेज जिन्हें पढ़कर बेशक उनका चेहरा और मूड एकदम तरोताज़ा हो जाएगा।

Happy Chai Day 2023 Shayari, Quotes, Wishes

- ये बारिश का मौसम और तुम्हारी याद,
चलो फिर मिलते है एक कप चाय के साथ।
- चाय से आशिक़ी का मेरा, ख्याल नहीं बदलेगा,
साल तो बदलेगा मगर, दिल का हाल नहीं बदलेगा
- चाय के कप से उड़ते धुंए में, मुझे तेरी शक़्ल नज़र आती है,
तेरे इन्हीं ख़यालों में खोकर, मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है।
- सुबह की नींद से आपको जगाएं कैसे,
चाय बड़ी अच्छी बनाई है हमने मगर यू आपको पिलाएं कैसे।
- ये खामोस से लम्हें, ये गुलाबी सुबह वाला दिन,
तुम्हें याद करते करते, बस एक और चाय तुम्हारे बिन।
- काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए,
किसी सुबह बस एक कप चाय आपके साथ हो जाए।
- ऐ जिंदगी आ बैठ कही चाय पीते हैं,
आखिर तू भी तो थक गई होगी यू जगह-जगह भागते हुए।
- चाय हो या चाहत, दोनों स्ट्रॉन्ग ही अच्छी लगती है। हैप्पी चाय डे डियर
- ये चाय की मोहब्बत तुम क्या जानो,
हर घूँट में सोचते हैं आपको बड़ी तसल्ली के साथ।
- खत्म होने दो बंदिशे सभी, सब यार दोस्त फिर मिलेंगे चाय पर कभी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited