International Yoga Day Slogan In Hindi: रोगमुक्त देश बनाना है...इस स्लोगन के जरिए लोगों को योग के प्रति करें जागरूक
International Yoga Day Slogan In Hindi: हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आज भारत में भी ये खास दिन मनाया जा रहा है। यहां जानें - योग दिवस 2023 डेट और थीम, स्लोगन, स्पीच। इस स्लोगन के जरिए आप अपनों को योग के प्रति जागरूक कर सकते हैं तथा इसके महत्वता के प्रति सचेत कर सकते हैं।
International Yoga Day Slogan In Hindi: योग दिवस पर इन स्लोगन के जरिए लोगों को योग के प्रति करें जागरूक
प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है। योग दिवस मनाने की शुरुआत साल 2015 से की गई। बता दें 27 सितंबर 2014 को पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के समक्ष योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पेश किया था। महज तीन से चार महीने के भीतर इसको मंजूरी दे दी गई थी। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर हम आपके लिए शानदार स्लोगन लेकर आए हैं। इसके जरिए आप लोगों को योग के प्रति जागरूक कर सकते हैं।
International Yoga Day Speech, Essay, Slogan In Hindiहर रोग को अब तोडना है,
योग से नाता जोड़ना है।
नियमित रूप से योग का अभ्यास करें,
जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाएं।
International Yoga Day Slogan In Hindiनहीं होती है उनको बीमारी,
जो योग करने की करते समझदारी।
कौन करता है रोग से प्यार,
योग अपनाये जीवन में लाये बहार।
Yoga Day Slogan In Hindiजो बीमारियों से घिरे हैं,
उन्हें योग का सहारा है।
जो योग अपनायेगा,
वह रोगों को दूर भगाएगा।
International Yoga Day Slogan In Hindiरोग मुक्त जीवन जीने की हो चाहत,
रोज अपनाये योग करने की आदत।
International Yoga Day Essay In Hindi रोग उसी के भागे दूर,
जो अपनाये योग जरुर।
हर दिन योग कराये,
अपने सारे रोग भगाए
योग स्वास्थ्य के लिए एक क्रांति है,
नियमित योग करने से
जीवन में सुख और शांति आती है।
योग अपनाओ,
ज़िन्दगी बेहतर बनाओ।
योग का नियमित अभ्यास कराये,
जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाये।
योगी बनो, पवित्र बनो,
जीवन सार्थक बनाओ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited