Happy International Youth Day 2024 Wishes, Shayari: इंटरनेशनल यूथ डे पर भेजें ये चुनिंदा शेर, हाई कर देंगे जोश, देखें अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी
Happy International Youth Day 2024Wishes,i Shayari: आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। दरअसल युवा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। देश दुनिया के युवाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम शायरनों ने कुछ बेहतरीन शेर लिखे हैं। आइए देखते हैं अनगिनत युवाओं के लिए कुछ अशआर जिनसे उन्हें एक नया उत्साह और संचार मिल सके:
International Youth Day Shayari in Hindi 2 line
Happy International Youth Day 2024 Shayari in Hindi: आज अतंर्राष्ट्रीय युवा दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है।इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए कि युवाओं की सृजनात्मकता और समर्पण से ही समाज में वास्तविक परिवर्तन आ सकता है। किसी भी प्रगतिशील और विकसित राष्ट्र की कल्पना बिना युवाओं के नहीं की जा सकती हैं।युवा किसी भी देश की रीढ़ होते हैं।युवा वह पीढ़ी है जिसके मजबूत कंधों पर ही देश का भविष्य टिका होता है। युवा किसी भी राष्ट्र के निर्माण की मजबूत नींव होते हैं। लेकिन अगर कहीं यह कमज़ोर हो जाते हैं तो राष्ट्र भी अंधकार में जा सकता है। युवाओं पर ख़ास ध्यान देने की ज़रूरत है। युवाओं के लिए इसी बात मद्देनजर हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार व बाकी लोगों का ध्यान युवाओं का समस्याओं की ओर आकर्षित करना होता है। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत यू तो अमेरिका से हुई थी लेकिन आज इसे दुनिया भर के तमाम देश मनाते हैं।
International Youth Day 2024 Shayari | Youth Day Shayari in Hindi
देश दुनिया के युवाओं को ध्यान में रखते हुए तमाम शायरनों ने कुछ बेहतरीन शेर लिखे हैं। आइए देखते हैं अनगिनत युवाओं के लिए कुछ अशआर जिनसे उन्हें एक नया उत्साह और संचार मिल सके:
हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
- जिगर मुरादाबादी
हयात ले के चलो कायनात ले के चलो
चलो तो सारे ज़माने को साथ ले के चलो
- मख़दूम मुहिउद्दीन
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअत से उछालो यारो
- दुष्यंत कुमार
बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो
ऐसा कुछ कर के चलो याँ कि बहुत याद रहो
- मीर तक़ी मीर
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं
- अल्लामा इक़बाल
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
- जिगर मुरादाबादी
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है
- बिस्मिल अज़ीमाबादी
जलाने वाले जलाते ही हैं चराग़ आख़िर
ये क्या कहा कि हवा तेज़ है ज़माने की
- जमील मज़हरी
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
- नफ़स अम्बालवी
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
- शकील आज़मी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Suneet Singh author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया क...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited