IRCTC Rajasthan Tour Package: सर्दियों में शाही राजस्थान में बिताना चाहते हैं आठ दिन नौ रातें, आईआरसीटीसी लेकर आया है ये सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Rajasthan Tour Package: सर्दियों के मौसम में छुट्टियां बिताने के लिए रजवाड़ों की धरती यानी राजस्थान एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है। राजस्थान की धरती में घूमने के लिए आईआरसीटीसी आठ दिन नौ रातों का टूर पैकेज दे रहा है। जानिए क्या है राजस्थान के टूर पैकेज की कीमत और कैसे करें इसे बुक।

Rajasthan Tour Package

मुख्य बातें
  • सर्दियों की छुट्टियों में घूम सकते हैं राजस्थान
  • आईआरसीटीसी दे रहा है राजस्थान टूर पैकेज
  • आठ दिन नौ रात का है आईआरसीटीसी टूर पैकेज
IRCTC Packages for Rajasthan: सर्दियों के मौसम ने पूरे देश में दस्तक दे दी है। कई हिल स्टेशन ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। सर्दियों का मौसम घूमने के लिहाज से परफेक्ट माना जाता है। इस मौसम में जहां आप बर्फीली वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप गोवा के बीच से लेकर राजस्थान के रेगिस्तानों में भी घूम सकते हैं। यदि नए साल की शुरुआत रजवाड़ों की धरती राजस्थान से करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए ये शानदार टूर पैकेज लाया है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी राजस्थान के लिए आठ दिन नौ रातों का टूर पैकेज दे रहा है। इस पैकेज का नाम रॉयल राजस्थान एक्स मुंबई है। इसमें हवाई किराया शामिल है। फ्लाइट 19 नवंबर 2022 को मुंबई से होगी। इस पैकेज में आप जयपुर के आमेर किला, जयगढ़ किला, बिड़ला मंदिर, जलमहल, जैसलमेर में जैसलमेर किला और पटवों की हवेली और युद्ध संग्रहालय, गडीसर झील देख सकते हैं। वहीं, झीलों के शहर उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर जैसे शहर भी देख सकते हैं।
इतना है पैकेज की कीमत (IRCTC Rajasthan Tour Package Cost)
End Of Feed