होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IRCTC के इस टूर पैकेज में अंडमान में मनाएं Valentine Day, जानें-प्राइस समेत सभी जरूरी डिटेल्स

IRCTC Air Tour Package For Andaman, Kolkata on Valentine Day: आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बाराटांग द्वीप घूम सकेंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप लखनऊ-कोलकाता- पोर्ट ब्लेयर आना जाना इंडिगो की फ्लाइट से करेंगे। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 10 तारीख को यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा।

IRCTC Air Tour Package For AndamanIRCTC Air Tour Package For AndamanIRCTC Air Tour Package For Andaman

IRCTC Air Tour Package For Andaman

IRCTC Air Tour Package For Andaman, Kolkata on Valentine Day: वैलेंटाइन डे (Valentine Day) में महज अब कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप भी अपनी पत्नी (Wife) या फिर गर्लफ्रेंड (GirlFriend) के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम के लिए हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने वैलेंटाइन डे को लेकर एक एयर टूर पैकेज (Air Tour Package) निकाला है, जिसका नाम Mesmerizing Andaman with Kolkata है।

आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। इस टूर पैकेज में आप कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बाराटांग द्वीप घूम सकेंगे। ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा और आप लखनऊ-कोलकाता- पोर्ट ब्लेयर आना जाना इंडिगो की फ्लाइट से करेंगे। ये एयर टूर पैकेज अगले महीने की 10 तारीख को यूपी की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा।

End Of Feed